टीम इंडिया के स्टार बैटर अभिषेक शर्मा वनडे टीम में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से हने वाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 2 सालों में युवा बैटर ने आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
'भारत-पाकिस्तान में अब कोई राइवलरी नहीं', सूर्यकुमार यादव के बयान पर अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - अभी फाइनल में हम...
एशिया कप के प्रदर्शन पर अभिषेक का चयन तय
रिपोर्ट के अनुसार युवा खिलाड़ी ने छोटे फॉर्मेट में मैनेजमेंट को अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. ऐसे में अब मैनेजमेंट उन्हें वनडे में मौका देना चाहते हैं. अभिषेक ने एशिया कप की 4 पारी में अब तक 173 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 208.43 की रही है. अभिषेक घंटों नेट्स में अभ्यास करते हैं और यही कारण है कि वो टीम इंडिया में बिल्कुल फिट बैठ रहे हैं. 61 लिस्ट ए मैचों में अभिषेक ने 35.33 की औसत के साथ कुल 2014 रन बनाए हैं. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक ने जिस तरह की बैटिंग की उसे देखने के बाद ही मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया कि अभिषेक दबाव वाली स्थिति में भी कमाल कर सकते हैं. अभिषेक ने अपने बचपन के दोस्त शुभमन गिल के साथ मिलकर 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.
अभिषेक ने इस मैच में 39 गेंदों पर 74 रन ठोक दिए थे. इसका नतीजा ये था कि टीम इंडिया को अंत में 6 विकेट से जीत मिली थी. अभिषेक ने टूर्नामेंट में पहली फिफ्टी ठोकी है. अभिषेक ने इससे पहले आईपीएल और भारत के लिए टी20 सीरीज में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किए हैं. अभिषेक इसलिए भी वनडे फॉर्मेट में फिट बैठ रहे हैं क्योंकि वो एक स्पिनर भी हैं. यानी की भारतीय टीम को एक तगड़े बैटर के साथ एक शानदार स्पिनर भी मिल रहा है.