अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की Playing XI में क्यों मिलनी चाहिए जगह? इरफ़ान पठान ने बताया कारण

अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की Playing XI में क्यों मिलनी चाहिए जगह? इरफ़ान पठान ने बताया कारण
टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी एक्शन के दौरान अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला

IND vs PAK : अर्शदीप सिंह को लेकर अड़े इरफ़ान पठान

IND vs PAK : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 स्टेज का बड़ा मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया अब एक बार फिर से पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके फाइनल की तरह कदम बढ़ाना चाहेगी. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में सिर्फ एक पेसर जसप्रीत बुमराह को खिलाया था. लेकिन इरफ़ान पठान को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने फिर से अर्शदीप सिंह को टीम में लाने की मांग रखी है.

मैं अपने प्लान के साथ टिका रहूंगा और जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि मैं अर्शदीप सिंह को खेलते हुए देखना चाहता हूं. क्योंकि कभी भी ऐसी कंडीशन आ सकती है जब आपको दूसरे तेज गेंदबाज की जरुरत पड़ सकती है. जब गेंद गीली हो जाती है और दबाव अधिक होता है. तब क्या हार्दिक पंड्या छह की छह गेंद यॉर्कर डाल सकते हैं. क्या शिवम दुबे ऐसा कर सकते हैं. यही कारण है कि मैं अर्शदीप सिंह के साथ हूं.

इरफ़ान ने आगे कहा,

मैं ये भी मानता हूं कि जीतने वाली विनिंग टीम में बदलाव करना कठिन है. आप एक बल्लेबाज़ कम भी नहीं खिलाना चाहेंगे. ये एक मुश्किल फ़ैसला है और मैं अलग तरीक़े से खेलता, लेकिन टीम अलग सोच रही है.

पाकिस्तान को फिर हराना चाहेगी टीम इंडिया

पाकिस्तान की बात करें तो एशिया कप 2025 में अभी तक उसे सिर्फ एक हार टीम इंडिया से झेलनी पड़ी है. जबकि पाकिस्तान ने यूएई और ओमान को हराया. पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी फ्लॉप चल रही है और शाहीन अफरीदी अंत में आकर कुछ बड़े शॉट्स लगा रहे हैं. जिसके चलते पाकिस्तान की टीम सम्मानजनक स्कोर बना सकी है. ऐसे में टीम इंडिया अब एक बार फिर से पाकिस्तान टीम को हराकर फाइनल की तरह मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले श्रीलंका और बांग्लादेश से खेलेगी.

ये भी पढ़ें :-