'ये सातवें डिवीजन की टीम है', पाकिस्तान टीम को लेकर भड़का भारत का पूर्व कप्तान, कहा - इनको एसोसिएट टीम के साथ...

'ये सातवें डिवीजन की टीम है', पाकिस्तान टीम को लेकर भड़का भारत का पूर्व कप्तान, कहा -  इनको एसोसिएट टीम के साथ...
एशिया कप के सुपर-चार में भारत-पाकिस्तान के बीच आज महाटक्कर (Photo: ITG)

Story Highlights:

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला

IND vs PAK : श्रीकांत ने पाकिस्तान को जमकर सुनाया

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाना है. ग्रुप स्टेज के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक बार फिर से सुपर 4 स्टेज में पाकिस्तान को हराना चाहेगी. क्योंकि पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी मजबूत नजर नहीं आ रही और भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. इस बीच भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने पाकिस्तान टीम का मजाक बनाया और उनको चेन्नई की सातवें डिवीजन की टीम बता दिया.

पाकिस्तान को तो मेन टीम के रखा ही नहीं जाना चाहिए था. उनको एसोसिएट नेशन के साथ रखो और उनकी जगह कोई और टीम लेकर आओ. पाकिस्तान को ये प्रिविलेज है कि वो इतने बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा है. इस तरह के मैच अब फैंस को नहीं आकर्षित करने वाले. इस पाकिस्तान में डराने वाला कोई फैक्टर ही नहीं है. ये चेन्नई लीग में कोई सातवें डिवीजन की टीम नजर आ रही है.

पाकिस्तान को फिर हराना चाहेगी टीम इंडिया

पाकिस्तान की बात करें तो एशिया कप 2025 में अभी तक उसे सिर्फ एक हार टीम इंडिया से झेलनी पड़ी है. जबकि पाकिस्तान ने यूएई और ओमान को हराया. पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी फ्लॉप चल रही है और शाहीन अफरीदी अंत में आकर कुछ बड़े शॉट्स लगा रहे हैं. जिसके चलते पाकिस्तान की टीम सम्मानजनक स्कोर बना सकी है. ऐसे में टीम इंडिया अब एक बार फिर से पाकिस्तान टीम को हराकर फाइनल की तरह मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले श्रीलंका और बांग्लादेश से खेलेगी.

ये भी पढ़ें :- 

हरभजन सिंह या सौरव गांगुली नहीं बल्कि शुभमन गिल की टीम का कोच बनेगा BCCI अध्यक्ष, जानें कौन है ये शख्स ?

एशिया कप 2025 से बाहर रहने पर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा - जब मेरा टाइम आएगा तो...