एशिया कप 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया काफी समय बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरी तो उसने यूएई को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया. महज दो घंट से भी कम समय में टीम इंडिया ने यूएई को हराकर नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली. भारत के लिए यूएई के सामने कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके तो शिवम दुबे ने अपनी गेंदबाजी से सबको चौंकाते हुए तीन विकेट चटकाए. जिससे यूएई की टीम 57 रन ही बना सकी तो भारत ने सिर्फ 27 गेंद में मैच अपने नाम कर लिया.
जब भी हम टीम इंडिया के लिए खेलते हैं तो हम किसी भी मैच को अभ्यास मैच की तरह नहीं मानते हैं. भारत के लिए खेलना गर्व की बात है. हमारे सामने चाहें यूएई हो या पाकिस्तान की टीम, हमारे लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण है. गौतम भाई हमेशा यही कहते हैं और जब भी भारत के लिए खेलते हैं तो कुछ न कुछ चमत्कार करने का मौका आपसे पास होता है.
शिवम दुबे ने दो ओवर में झटके तीन विकेट
शिवम दुबे की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में धमाल मचाने के बाद उन्होंने टी20 टीम इंडिया में वापसी की थी. एशिया कप 2025 के पहले मैच में शिवम दुबे ने यूएई के खिलाफ दो ओवर में चार रन देकर तीन विकेट झटके. जिससे टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से 58 रन का चेज करते हुए 93 गेंद पहले जीत दर्ज कर ली. इतना ही नहीं भारत के ये गेंदों के लिहाज से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी जीत भी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब 14 सितंबर यानि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी. इस मैच में भी जीत दर्ज करके टीम इंडिया सुपर-4 स्टेज में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-