IND vs PAK Final : एशिया कप के मंच में भारत और पाकिस्तान के बीच 41 साल में पहली बार फाइनल दुबई के मैदान में होगा. इस मुकबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है. भारत के लिए हार्दिक पंड्या निगल के चलते नहीं खेल सके और उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका दिया गया.
भारत का पलड़ा टी20 में भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास में अभी तक कुल 15 मुकबाले खेले जा चुके हैं और नौ में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जबकि तीन में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है.
एशिया कप में किसका पलड़ा भारी
एशिया कप के इतिहास की बात करें तो वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट मिलाकर 21 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें 12 जीत भारत ने तो छह जीत पाकिस्तान के नाम दर्ज हैं.
टीम इंडिया की Playing XI :- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती