Ind vs Pak Pitch-Weather Report: भारत-पाकिस्‍तान मैच में बरसेंगे रन या फिर गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें दुबई की पिच का हाल

Ind vs Pak Pitch-Weather Report: भारत-पाकिस्‍तान मैच में बरसेंगे रन या फिर गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें दुबई की पिच का हाल
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल

Story Highlights:

दुबई में मौसम काफी गर्म है.

दुबई का तापमान शाम को 32 डिग्री के आसपास रह सकता है.

Ind vs Pak Pitch-Weather Report: भारत और पाकिस्‍तान के बीच 14 सितंबर रविवार को एशिया कप 2025 का हाईवोल्‍टेज मैच खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने होगी. पहले से ही यह मैच विवादों के घेरे में है, क्योंकि काफी भारतीय फैंस इस बात से खुश नहीं हैं कि पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद के घटनाक्रम के कुछ ही महीने बाद यह मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया.

मौसम रिपोर्ट

यूएई में गर्मी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही अपना असर दिखा रही है और मैच आधे घंटे के लिए टाल दिए गए. रविवार को भी ऐसी ही स्थिति रहने की उम्‍मीद है. एक्यूवेदर के अनुसार शाम को 32 डिग्री तापमान रह सकता है. शाम ढलते ही तापमान 30 डिग्री तक पहुंच जाएगा. हालांकि दिन में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा.

पिच रिपोर्ट

इस स्टेडियम में पिछले मैचों की तरह इस बार भी हल्की हरियाली होने की उम्मीद है, जो तेज गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित होगी. बल्लेबाज़ों को भी अपनी ताकत दिखाने के भरपूर मौके मिलेंगे. मुकाबला जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, स्पिनरों को भी इस पिच से और ज़्यादा मदद मिलने की उम्मीद है. दोनों टीमें स्पिन के अनुकूल गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ उतर सकती हैं.

भारत का स्‍क्‍वॉड: