IND vs PAK: टीम इंडिया ने उतारा हारिस रऊफ का फितूर, ओछी हरकत करने वाले को फाइनल में जमकर धोया, 14 की इकॉनमी से हुई कुटाई

IND vs PAK: टीम इंडिया ने उतारा हारिस रऊफ का फितूर, ओछी हरकत करने वाले को फाइनल में जमकर धोया, 14 की इकॉनमी से हुई कुटाई
तिलक वर्मा ने हारिस रऊफ को काफी पीटा.

Story Highlights:

हारिस रऊफ एशिया कप 2025 फाइनल में सबसे महंगे बॉलर रहे.

हारिस रऊफ के 3.4 ओवर में 50 रन गए और कोई विकेट नहीं मिला.

रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को नौवीं बार एशिया कप चैंपियन बनाया.

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 जीत लिया. उसने पाकिस्तान को तीसरी बार हराते हुए कुल नौवीं बार यह खिताब जीता. दुबई में 28 सितंबर को खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के बदतमीज गेंदबाज हारिस रऊफ को जमकर धोया. इस खिलाड़ी के ओवर्स से भारत ने सबसे ज्यादा रन लूटे और रोमांचक टक्कर में यही जीत की वजह बना. भारत ने खिताबी मुकाबला पांच विकेट से जीता.

हारिस रऊफ ने एशिया कप फाइनल में कितने रन लुटाए

 

एशिया कप 2025 फाइनल में भारतीय टीम ने हारिस रऊफ के 3.4 ओवर्स से ही 50 रन लूट लिए. सुपर-4 मैच के बाद फाइटर जेट उड़ाकर भारतीय फैंस को चिढ़ाने की कोशिश करने वाले गेंदबाज को फाइनल में एक भी विकेट नहीं मिला. उनकी गेंदों पर भारतीय बल्लेबाजों ने चार चौके और तीन छक्के लगाए. वह दोनों टीमों में सबसे महंगे रहे. इस मुकाबले में उनकी इकॉनमी 13.63 की रही. उनके बाद पूरे मैच में तिलक वर्मा सबसे महंगे बॉलर रहे जिन्होंने नौ की इकॉनमी से रन दिए लेकिन वह पार्ट टाइम बॉलर हैं और एक ही ओवर फेंका.

हारिस रऊफ को भारत ने एशिया कप फाइनल में कैसे पीटा

 

भारत के खिलाफ फाइनल में हारिस रऊफ आठवें ओवर में पहली बार बॉलिंग करने आए. इसमें सात रन बने. संजू सैमसन ने उन्हें एक चौका लगाया. इसके बाद रऊफ 15वां ओवर फेंकने आए. इसमें शिवम दुबे ने चौके से उनका स्वागत किया. फिर तीसरी गेंद पर तिलक ने चौका और आखिरी पर छक्का लगाया. हारिस के दूसरे ओवर से 17 रन बने.

हारिस रऊफ की आखिरी ओवर्स में कैसे हुई पिटाई

 

पाकिस्तानी टीम ने फिर 18वें ओवर में उनसे बॉलिंग कराई. इसमें दुबे ने आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाया. इस ओवर से 13 रन बनाए. हारिस फिर आखिरी ओवर फेंकने आए तब भारत को 10 रन चाहिए थे. इसमें तिलक ने पहली गेंद पर दो रन बनाए फिर छक्का लगाया. तीसरी गेंद पर एक रन आया फिर रिंकू ने चौका लगाते हुए पाकिस्तान व हारिस का घमंड तोड़ा. साथ ही भारत को चैंपियन बना दिया.