IPL 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को ही नहीं मिली एशिया कप टीम में जगह, दोनों के कप्तान थे शुभमन गिल

IPL 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को ही नहीं मिली एशिया कप टीम में जगह, दोनों के कप्तान थे शुभमन गिल
साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा

Story Highlights:

साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा को एशिया कप टीम में नहीं चुना गया

दोनों ने ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लिए थे

बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. 19 अगस्त को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका ऐलान किया. शुभमन गिल की टीम के भीतर एंट्री हुई है और उन्हें उप कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव जिन्होंने आखिरी बार इस फॉर्मेट के तहत टी20 वर्ल्ड कप खेला था, उनकी भी टीम के भीतर वापसी हुई है. लेकिन इस दौरान शुभमन गिल की आईपीएल 2025 टीम के दो खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है.

साई सुदर्शन ने इस साल 15 आईपीएल मैचों में 759 रन बनाए हैं. उन्होंने आखिरी बार जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में जुलाई में टीम इंडिया के लिए टी20 खेला था. लेकिन उस दौरान उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. दूसरी ओर प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था. कृष्णा आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेले थे जहां उन्होंने 15 मैचों में 25 विकेट लिए थे.

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

बता दें कि सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और प्रभसिमरन सिंह ने भी आईपीएल में 500 से ज्यादा रन बनाए थे. वहीं साई किशोर, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, वैभव अरोड़ा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और खलील अहमद ने 15 बैटर्स को आउट किया. लेकिन अजीत अगरकर की सेलेक्शन कमिटी ने किसी खिलाड़ी को नहीं लिया.

AUS vs SA: केशव महाराज के पंजे से साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का निकाला दम, 34 साल में घर में दी सबसे करारी शिकस्त