पिज्जा, बर्गर सबकुछ छोड़कर कैसे घातक तेज गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह? पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा - साल 2013 में जब वो आया तो...

पिज्जा, बर्गर सबकुछ छोड़कर कैसे घातक तेज गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह? पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा - साल 2013 में जब वो आया तो...
Jasprit Bumrah in this frame

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह एशिया कप में आएंगे नजर

जसप्रीत बुमराह पर भरत अरुण का खुलासा

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब एशिया कप 2025 में कहर बरपाते नजर आएंगे. इंग्लैंड दौरे के बाद बुमराह को टी20 टीम इंडिया में भी शामिल किया गया है. इंग्लैंड में वर्कलोड के चलते पांच में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने वाले बुमराह को लेकर भारत के पूर्व कोच भरत अरुण ने बताया कि कैसे पिज्जा और बर्गर खाने वाले गेंदबाज की स्पीड बढ़ाकर उसे घातक बनाया.

साल 2013 में वो एनसीए के अंडर-19 कैम्प में आया था. उस समय वो टीम में जगह नहीं बना सका लेकिन 30 खिलाड़ियों की संभावित में उसका नाम था. हमने बुमराह के एक्शन में बदलाव के प्रयास किये. लेकिन इसके बाद उसकी स्पीड कम हो गई थी. फिर हमने सोचा कि अच्छे एक्शन का क्या फायदा जब गेंद में स्पीड ही ना हो. इसलिए हमने फिजियों से बात करके फैसला किया कि उसके एक्शन में बदलाव नहीं करेंगे और वो जैसे गेंदबाजी करता आ रहा है, उसी से उसको रफ्तार मिल रही है.

बुमराह ने एक दिन में सब छोड़ दिया

भरत अरुण ने आगे कहा,

हमने उसे फ़ोन किया और बताया कि तेज़ गेंदबाज़ी का असर झेलने के लिए तुम्हें एक बैल की तरह काम करना होगा. ये डाइट, व्यायाम और त्याग पर निर्भर करता है. सच कहूं तो बुमराह ने फ़ौरन ही खुद को बदल दिया. उसने पौष्टिक खाना शुरू कर दिया, वह जिम में विराट कोहली की तरह कसरत करने लगा. वह बेहद समर्पित था. उसे बर्गर, पिज़्ज़ा, मिल्कशेक बहुत पसंद थे. उसने रातों-रात सब कुछ छोड़ दिया. गुजरात में रहने वाला एक पंजाबी लड़का लेकिन गेंदबाज़ी के लिए उसने सबकुछ बदल दिया.

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो भारत के लिए वह अभी तक 48 टेस्ट मैचों में 219 विकेट ले चुके हैं. जबकि 89 वनडे मैचों में उनके नाम 149 विकेट दर्ज हैं. वहीं 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बुमराह अभी तक भारत के लिए 89 विकेट अपने नामा कर चुके हैं. अब बुमराह भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट का मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें :-