'रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव हैं बेस्ट कप्तान', एशिया कप 2025 के बीच मोहम्मद कैफ का विस्फोटक बयान, कहा - भारत-पाकिस्तान मैच में...

'रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव हैं बेस्ट कप्तान', एशिया कप 2025 के बीच मोहम्मद कैफ का विस्फोटक बयान, कहा - भारत-पाकिस्तान मैच में...
एशिया कप में भारत ने अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला ओमान के खिलाफ खेला है (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

Asia Cup 2025 : भारत-ओमान के बीच मुकाबला

Asia Cup 2025 : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार खेल दिखाया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले मैच में यूएई और उसके बाद पाकिस्तान को हराया. जिसके चलते टीम इंडिया ने सुप-4 में जगह बना ली और अब भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया.

पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बल्ले से विजयी रन बनाए और नाबाद रहे. जिस तरह से उन्होंने मीडिया को जवाब दिया तो एक बात साफ़ है कि उन्होंने कप्तानी की क्षमता को साबित कर दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच इतने बड़े मैच में वह सच्चे कप्तान के रूप में साबित हुए. वह बात करते हुए मुस्कुराते रहते हैं और उनका बल्ला हमेशा चलता रहता है.

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा,

सूर्यकुमार की कप्तानी शानदार है और हार्दिक पंड्या नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं. वह बीच में भी एक दो ओवर कर रहे हैं. कप्तान के रूप में 24 में से करीब 20 मैच जीते और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह महान कप्तान बनने की राह पर हैं.

भारत और ओमान के बीच पहला मुकाबला

वहीं भारत और ओमान के बीच बात करें तो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का ये पहला मैच है. ओमान की टीम पहली बार टीम इंडिया का सामना करने उतरेगी. जबकि भारतीय टीम 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ओमान के खिलाफ बाकी खिलाड़ियों को आजमाकर रिहर्सल करना चाहेगी. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव की टीम 21 सितंबर को पाकिस्तान का सामना करेगी.

ये भी पढ़ें :-