टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 के पहले मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. दुबे ने भारत के लिए यूएई के खिलाफ सटीक लाइन एंड लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए कुल तीन विकेट झटके. जबकि दो ओवर के स्पेल में सिर्फ चार रन ही दुबे ने खर्च किये. अब यूएई के खिलाफ जीत के बाद शिवम दुबे ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने उनकी मदद की है.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जबसे मैं टीम में आया हूं. तबसे मैं मोर्ने मोर्केल के साथ गेंदबाजी पर काम कर रहा हूं. उन्होंने मुझे कुछ शानदार टिप्स दिए और यही बताया कि आपको अपनी लाइन को थोड़ा सा आउट साइड ऑफ स्टंप की तरफ रखना है. इसके साथ-साथ उन्होंने मेरी स्लोवर गेंद पर भी काम किया. मेरे रन अप को भी उन्होंने सुधारा. हेड कोच और कप्तान ने कहा था कि मेरी गेंदबाजी अहम रोल अदा करने वाली है.
शिवम दुबे ने 12 गेंद में चटकाए तीन विकेट
शिवम दुबे की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में धमाल मचाने के बाद उन्होंने टी20 टीम इंडिया में वापसी की थी. एशिया कप 2025 के पहले मैच में शिवम दुबे ने यूएई के खिलाफ दो ओवर में चार रन देकर तीन विकेट झटके. जिससे टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से 58 रन का चेज करते हुए 93 गेंद पहले जीत दर्ज कर ली. इतना ही नहीं भारत के ये गेंदों के लिहाज से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी जीत भी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब 14 सितंबर यानि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी. इस मैच में भी जीत दर्ज करके टीम इंडिया सुपर-4 स्टेज में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-