शुभमन गिल और संजू सैमसन नहीं सूर्यकुमार यादव ने इस बल्लेबाज को बताया वर्ल्ड नंबर -1, कहा - वो हमेशा टीम को पहले...

शुभमन गिल और संजू सैमसन नहीं सूर्यकुमार यादव ने इस बल्लेबाज को बताया वर्ल्ड नंबर -1, कहा - वो हमेशा टीम को पहले...
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

Asia Cup 2025 : अभिषेक शर्मा है नंबर वन

Asia Cup 2025 : अभिषेक ने 16 गेंद में बनाए 30 रन

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार आगाज किया और यूएई को उसके घर में ढेर कर दिया. दुबई के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले में यूएई की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी और उसके बल्लेबाज सिर्फ 57 रन पर ही ढेर हो गए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट तो तीन विकेट शिवम दुबे के नाम रहे. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आते ही पहली गेंद पर छक्का और अगली गेंद पर चौका जड़ दिया . जिससे भारत ने सिर्फ 27 गेंद में मैच को अपने नाम कर लिया.

वो एक बहुत ही शानदार बल्लेबाज है और यही कारण है कि वो दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज है. वो हमेशा टीम को पहले रखता है. उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि स्कोर कितना है, ये चीज वाकई बहुत ख़ास है.

दो शतक जड़ चुके हैं अभिषेक शर्मा

पंजाब से आने वाले शुभमन गिल के दोस्त अभिषेक शर्मा की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता था. इसके बाद उनको जिम्बाब्वे दौरे पर खेलने का मौका मिला. अभिषेक ने साल 2024 के जुलाई माह में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करते हुए करियर की दूसरी पारी में ही शतक ठोक दिया. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घर में होने वाली सीरीज के दौरान भी टी20 शतक जड़ा था. जिससे 25 साल के इस बल्लेबाज ने अब टी20 टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर रखी है. अभिषेक अभी तक भारत के लिए 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 565 रन 33.23 की औसत से बना चुके हैं. अब ये धाकड़ बल्लेबाज 14 सितंबर को पाकिस्तान के सामने धांसू पारी खेलना चाहेगा.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs UAE: शिवम दुबे ने 4 रन पर 3 विकेट लेकर चौंकाया, हार्दिक पंड्या से तुलना पर बोले- मैंने सोचा नहीं कि...

Asia Cup 2025: भारत से मिली हार के बाद यूएई के कोच लालचंद राजपूत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इन लोगों ने कभी भी...