IND vs PAK: भारत ने पहले 4 विकेट 66 और आखिरी छह 62 रन में गंवाए, सारे बल्लेबाज पेस से फंसे, इस तरह पाकिस्तानी बॉलर्स के आगे छूटे पसीने

IND vs PAK: भारत ने पहले 4 विकेट 66 और आखिरी छह 62 रन में गंवाए, सारे बल्लेबाज पेस से फंसे, इस तरह पाकिस्तानी बॉलर्स के आगे छूटे पसीने

Highlights:

भारतीय क्रिकेट टीम ने चार विकेट महज 66 रन में गंवा दिए फिर इशान किशन, हार्दिक पंड्या ने उसे संभाला.

IND vs PAK Asia Cup 2023: भारत ने एशिया कप 2023 में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 266 रन का स्कोर बनाया. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के 87 और इशान किशन (Ishan Kishan) के 82 रन के बूते उसने लड़ने लायक रन जुटाए. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की बैटिंग तीन हिस्सों में बंटी रही. पहले उसने चार विकेट महज 66 रन में गंवा दिए. फिर इशान और हार्दिक ने हाथ मिलाए और बीच के ओवर्स में 138 रन जोड़े. इसके बाद आखिरी छह विकेट 62 रन के अंदर खो दिए जिससे टीम 300 का आंकड़ा छूने में नाकाम रही. भारत को पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने खूब परेशान किया और सभी 10 विकेट उन्होंने ही चटकाए. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), नसीम शाह (Naseem Shah) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) की पेस तिकड़ी ने मिलकर भारतीय बल्लेबाजों को नचा दिया. इनका जवाब टीम इंडिया के पास नहीं था.

 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने पांचवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गंवाया जो शाहीन की गेंद पर बोल्ड हुए. फिर विराट कोहली भी बोल्ड हो गए और उन्हें भी शाहीन ने ही शिकार बनाया. श्रेयस अय्यर चोट से उबरकर आए और उन्होंने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की. लेकिन हारिस रऊफ की पेस ने उन्हें वापस भेजा. शुभमन गिल पूरी तरह बेरंग रहे. उनके संघर्ष का अंत भी रऊफ ने ही किया. इस तरह 14.1 ओवर में 66 रन पर चार विकेट गिर गए. भारत बड़ी मुसीबत में था. ऐसे समय में इशान और हार्दिक ने संकटमोचक का काम किया. दोनों ने बड़े शॉट लगाने के बाद सिंगल-डबल के सहारे पारी को आगे बढ़ाया. बीच-बीच में बाउंड्री बटोरकर पाकिस्तान का दबाव कम किया.

 

आखिरी ओवर्स में फिर फिसला भारत


दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और भारत को 200 के पार ले गए. जब लग रहा था कि किशन और हार्दिक के शतक पूरे हो जाएंगे तब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज दोबारा से मोर्चे पर आए. इनके आते ही भारत की पारी फिर से लड़खड़ा गई. सबसे पहले किशन आउट हुए जो हारिस रऊफ की गेंद के शिकार बने. फिर हार्दिक, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर भी जल्दी-जल्दी चलते बने. भारत के ये चार विकेट 41 गेंद के अंदर गिरे. जसप्रीत बुमराह ने तीन चौकों से 16 रन बनाते हुए भारत को 250 के पार पहुंचाया. मगर नसीम ने आखिरी दोनों विकेट लेकर भारत को पूरे 50 ओवर बैटिंग नहीं करने दी और 266 रन पर समेट दिया. इशान का विकेट 204 रन पर गिरा था यानी आखिरी छह विकेट 62 रन में गिरे.

 

पाकिस्तानी पेस बैटरी का कमाल


पाकिस्तान की ओर से शाहीन 35 रन पर चार विकेट के साथ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. नसीम और हारिस को तीन-तीन कामयाब मिली. इन तीनों ने मिलकर कुल 27.5 ओवर फेंके जिनमें से दो मेडन रहे. इन्होंने 129 रन खर्च किए और सभी 10 विकेट लिए. इनसे उलट पाकिस्तानी स्पिनर्स ने 21 ओवर फेंके जिनमें 133 रन गए और कोई विकेट नहीं गिरा. 

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023: टीम इंडिया की वजह से बारिश वाले शहरों में हो रहा एशिया कप! श्रीलंका क्रिकेट ने दिया था दूसरा ऑप्शन

IND vs PAK की टक्कर का नहीं बना माहौल, 50 फीसदी मैदान ही भरा, टिकटों की कीमत घटाने पर भी मैच से दूरी
Ishan Kishan, IND vs PAK : इशान किशन ने 82 रनों की पारी से तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ किया ये करिश्मा