KL Rahul: टीम इंडिया में अनफिट केएल राहुल का सेलेक्शन, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे, अजीत अगरकर ने बचाव में कही यह बात

KL Rahul: टीम इंडिया में अनफिट केएल राहुल का सेलेक्शन, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे, अजीत अगरकर ने बचाव में कही यह बात

KL Rahul Asia Cup 2023: विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं. उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड में रखा गया है. वे जांघ की चोट से उबरने में सफल रहे लेकिन किसी दूसरी हल्की चोट से जूझ रहे हैं. केएल राहुल एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इसका मतलब है कि अनफिट राहुल टीम इंडिया में आए हैं. भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सेलेक्शन के बाद उम्मीद जताई कि राहुल भारत के दूसरे या तीसरे मैच तक फिट हो जाएंगे. एशिया कप की भारतीय टीम में 17 खिलाड़ी हैं. संजू सैमसन को बैक अप के तौर पर रखा गया है. राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी भारत की वनडे टीम में वापस आए हैं.

 

राहुल एशिया कप में नेपाल या सुपर चार के मैच के लिए ही उपलब्ध हो सकेंगे. अगरकर ने उनके बारे में बताया, 'केएल राहुल पहले वाली चोट से उबर गए हैं लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें एक निगल (मामूली सी दिक्कत) हो गया. किसी स्टेज पर हमें फिजियो से रिपोर्ट मिलेगी लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह दूसरे या तीसरे मैच तक फिट हो जाएंगे. इस वजह से संजू हमारे साथ हैं.' चीफ सेलेक्टर का मानना है कि राहुल टीम इंडिया के लिए काफी अहम हैं. वह उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर देखते हैं. उन्होंने कहा, 'हम सब को उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे. उनका रोल कीपिंग और बैटिंग का है. वह ट्रेक पर हैं.'

 

राहुल को कैसे लगी थी चोट

 

राहुल को आईपीएल 2023 में चोट लगी थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में बाउंड्री के पास गेंद को रोकते समय वे चोटिल हुए थे. बाद में उन्हें सर्जरी का सहारा लेना पड़ा था. मगर वे वेस्ट इंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए फिट नहीं हो पाए थे. उन्होंने पिछले दोनों बेंगलुरु में प्रैक्टिस मैच खेले थे. लेकिन टीम इंडिया में जिस तरह की भूमिका उनके पास है उसके चलते उनका शत प्रतिशत ठीक होना जरूरी था. इस वजह से टीम के ऐलान में भी देरी हुई. अगरकर ने भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने के सवाल पर कहा, 'चोटें खेलों का हिस्सा हैं. कभीकभार आप सब कुछ करते हैं और वापसी आते ही चोटिल हो जाते हो. मेडिकली हम लोग केएल राहुल की रिपोर्ट लेंगे. जो अभी तक हमें बताया गया है कि उसकी हालत ज्यादा खराब नहीं है.'

 

राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर भी चोट से उबरकर लौटे हैं और एशिया कप के जरिए वापसी कर रहे हैं. उनके बारे में अगरकर ने बताया कि वह पूरी तरह ठीक हैं. अय्यर पर भारतीय टीम में चौथे नंबर पर बैटिंग का जिम्मा होगा. वे पीठ की चोट से जूझ रहे थे. उन्होंने भी सर्जरी कराई है.

 

भारत एशिया कप 2023 स्क्वॉड 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा शार्दुल ठाकुर.

 

रिजर्व - संजू सैमसन.
 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब की कप्तानी में चुने गए 17 खिलाड़ी, टीम में एक नया चेहरा

Asia Cup India Squad: टीम इंडिया में चोटों से लड़कर शामिल हुए 4 खिलाड़ी, दो सालभर तो दो कई महीनों तक रहे दूर
Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज जलते कोयलों पर चल रहा, Video वायरल, जानिए क्यों कर रहा ऐसा