IND vs PAK: भारत के आगे नसीम शाह का सुनहरा रिकॉर्ड खराब, वनडे करियर में पहली बार रहे खाली हाथ

IND vs PAK: भारत के आगे नसीम शाह का सुनहरा रिकॉर्ड खराब, वनडे करियर में पहली बार रहे खाली हाथ

Story Highlights:

नसीम ने भारत के खिलाफ मैच से पहले 13 वनडे खेले थे और सबमें विकेट निकाले थे. इस फॉर्मेट में उनके नाम कुल 32 विकेट हैं.नसीम शाह भारत के खिलाफ मुकाबले के आखिरी ओवर्स के दौरान चोटिल हो गए जिससे 10 ओवर्स का पूरा कोटा नहीं कर सके.

Naseem Shah ODI Career: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 में सुपर-4 के मुकाबले में कोई विकेट नहीं ले सके. उनके वनडे करियर में यह पहली बार हुआ जब वे एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर सके. नसीम शाह भारत के खिलाफ मुकाबले के आखिरी ओवर्स के दौरान चोटिल हो गए जिससे 10 ओवर्स का पूरा कोटा नहीं कर सके. उन्हें फिजियो के साथ वापस जाना पड़ा. पाकिस्तान के लिए यह डराने वाली खबर है क्योंकि हारिस रऊफ भी पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से भारत के खिलाफ सोमवार (11 सितंबर) को बॉलिंग नहीं कर सके. उनकी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आया.

नसीम ने भारत के खिलाफ मैच से पहले 13 वनडे खेले थे और सबमें विकेट निकाले थे. इस फॉर्मेट में उनके नाम कुल 32 विकेट हैं. नेदरलैंड्स के खिलाफ 2022 में डेब्यू के बाद से वनडे में हरेक मैच में विकेट निकाल रहे थे मगर भारत के खिलाफ 14वें मुकाबले में यह सिलसिला खत्म हो गया. टीम इंडिया के सामने यह उनका दूसरा वनडे था. ग्रुप ए के मैच में उन्होंने तीन शिकार किए थे. 50 ओवर क्रिकेट में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 33 रन पर पांच विकेट है जो उन्होंने नेदरलैंड्स के खिलाफ किया था. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक मैच में पांच विकेट ले चुके हैं.

भारत के खिलाफ नसीम को नहीं मिला भाग्य का साथ


नसीम ने भारत के खिलाफ 9.2 ओवर बॉलिंग की जिसमें 53 रन गए. उनका एक ओवर मेडन रहा. इस युवा पेसर ने बॉलिंग अच्छी की थी और विकेट लेने के कई मौके बनाए थे मगर भाग्य का साथ नहीं मिला. रविवार (10 सितंबर) को मैच के दौरान उन्होंने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को गलत शॉट खेलने को मजबूर कर दिया था लेकिन फील्डर्स का साथ नहीं मिलने से विकेट का कॉलम खाली रहा. इसके विपरीत रिजर्व डे को उनकी गेंदों में पहले सा जादू नहीं दिखा. केएल राहुल और विराट कोहली ने उनके खिलाफ कुछ कमाल के बड़े शॉट्स लगाए.

 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली-केएल राहुल के तूफान से लगा रिकॉर्ड्स का मेला, रन, शतक, पार्टनरशिप, स्ट्राइक रेट के कारनामों की जली फुलझड़ियां

Haris Rauf Injury: पाकिस्तान को लगा जोर का झटका, हारिस रऊफ भारत के खिलाफ मैच में नहीं कर पाएंगे बॉलिंग
IND vs PAK : कौन है नुवान सेनेविरत्ने? जिसकी मदद से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर बरसे रोहित शर्मा, टीम इंडिया के प्लान से उठा पर्दा