विराट कोहली-केएल राहुल के तूफान से लगा रिकॉर्ड्स का मेला, रन, शतक, पार्टनरशिप, स्ट्राइक रेट के कारनामों की जली फुलझड़ियां

विराट कोहली-केएल राहुल के तूफान से लगा रिकॉर्ड्स का मेला, रन, शतक, पार्टनरशिप, स्ट्राइक रेट के कारनामों की जली फुलझड़ियां

Highlights:

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन का स्कोर खड़ा किया.विराट कोहली (Virat Kohli) ने 122 तो केएल राहुल (KL Rahul) ने 111 रन की नाबाद पारी खेली और 233 रन की अटूट साझेदारी की.

Virat Kohli KL Rahul Batting Records: विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग से धूम मचा दी. एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में इन दोनों ने शतक उड़ाए और भारत को 356 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 122 तो केएल राहुल (KL Rahul) ने 111 रन की नाबाद पारी खेली और 233 रन की अटूट साझेदारी की. इन दोनों ने जिस अंदाज में रन जुटाए उसका पाकिस्तानी बॉलर्स के पास कोई उपाय नहीं था. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दर्शक उम्मीद से कम थे लेकिन भारतीय बैटिंग पूरे रंग में रही. भारत के केवल चार बल्लेबाजों की बैटिंग आई और इन्होंने 37 चौके व नौ छक्के उड़ाकर रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी. इन दोनों के खेल से कई नए-पुराने कारनामे टूटे तो कई नए बने. जानिए कोहली और राहुल ने किस तरह के रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बनाए.

 

कोहली तीसरे नंबर पर उतरे और उन्होंने शतकीय पारी में 94 गेंद खेली. इस दौरान नौ चौके व तीन छक्के उनके बल्ले से निकले. राहुल ने 106 गेंद खेलीं और 12 चौके व दो छक्के लगाए. इनसे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी अर्धशतक लगाए. इस तरह वनडे में चौथी बार भारत के टॉप-चार बल्लेबाजों ने 50 से ऊपर का स्कोर बनाया. आखिरी बार भी भारत ने यह कमाल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ किया था.

 

सबसे तेज 13 हजार वनडे रन और 47 वनडे शतक


कोहली ने 267 पारियों में 13 हजार वनडे रन का आंकड़ा पार किया. इस दौरान उन्होंने 47 वनडे शतक भी लगाए. ये दोनों कारनामे उनसे तेज कोई नहीं कर पाया. 267 वनडे पारियों में दुनिया का कोई बल्लेबाज 11 हजार रन या 30 शतक से ज्यादा नहीं बना पाए थे. इससे पता लगता है कि कोहली किस तासीर के बल्लेबाज हैं.

 

सबसे ज्यादा बार एशिया कप में 150 प्लस की साझेदारी


कोहली ने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 223 रन की पार्टनरशिप की. इसके जरिए उन्होंने एशिया कप में चौथी बार 150 रन से ऊपर की साझेदारी की. वे ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके बाद सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और सुरेश रैना का नाम है जिन्होंने दो-दो बार ऐसा किया था.


100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा वनडे शतक


कोहली ने 32वीं बार वनडे में 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से शतक बनाया. उनके बाद एबी डिविलियर्स का नाम है जिन्होंने 25 शतक इस तरह से लगाए थे. सचिन तेंदुलकर ने 24 और रोहित शर्मा ने 20 बार 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से वनडे शतक बनाए.  अगर 120 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के पैमाने से देखा जाए तो कोहली ने 15वीं बार ऐसा शतक लगाया. डिविलियर्स 13 शतक के साथ दूसरे पायदान पर हैं.

 

भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पार्टनरशिप


कोहली और राहुल ने कोलंबो में खेले गए मैच में 233 रन की अटूट साझेदारी की. यह किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च पार्टनरशिप है. इन दोनों ने सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू के रिकॉर्ड को तोड़ा. देखिए भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च साझेदारियां-

233* - विराट कोहली-केएल राहुल, कोलंबो, 2023 
231 - नवजोत सिंह सिद्धू-सचिन तेंदुलकर, शारजाह, 1996
210 - शिखर धवन-रोहित शर्मा, दुबई, 2018
201 - राहुल द्रविड़-वीरेंद्र सहवाग, कोच्चि, 2005

एशिया कप में सर्वोच्च वनडे साझेदारी

233 - विराट कोहली-केएल राहुल vs पाकिस्तान, 2023
224 - मोहम्मद हफीज- नासिर जमशेद vs भारत, 2012
223 - शोएब मलिक- यूनुस खान vs हांग कांग, 2004
214 - बाबर आजम-इफ्तिखार अहमद vs नेपाल, 2023

 

एशिया कप में सर्वाधिक वनडे शतक


कोहली ने 122 रन की नाबाद पारी से एशिया कप में चौथी बार वनडे शतक लगाया. उन्होंने कुमार संगकारा की बराबरी की. वैसे कोहली के नाम इस टूर्नामेंट में टी20 फॉर्मेट में भी शतक है जो 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ आया था.

6 - सनथ जयसूर्या
4 - विराट कोहली
4 - कुमार संगकारा
3 - शोएब मलिक

 

भारत के लिए एक वनडे में नंबर तीन और चार के शतक


राहुल द्रविड़-सचिन तेंदुलकर vs केन्या, 1999
गौतम गंभीर-विराट कोहली vs श्रीलंका, 2009
विराट कोहली-केएल राहुल vs पाकिस्तान, 2023

 

एक मैदान पर लगातार सर्वाधिक शतक

 

4- हाशिम अमला, सेंचुरियन
4- विराट कोहली, कोलंबो,
3- जहीर अब्बास, लाहौर
3- सईद अनवर, शारजाह

 

300 प्लस का स्कोर बनने पर सर्वाधिक वनडे शतक


23- विराट कोहली
19- सचिन तेंदुलकर
16- एबी डिविलियर्स
16- रोहित शर्मा

 

ये भी पढ़ें

मैच फिक्सिंग करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर को 12 साल की सजा, इस्लाम विरोधी नेता को मारने के लिए भड़काने का है मामला

Haris Rauf Injury: पाकिस्तान को लगा जोर का झटका, हारिस रऊफ भारत के खिलाफ मैच में नहीं कर पाएंगे बॉलिंग
IND vs PAK : कौन है नुवान सेनेविरत्ने? जिसकी मदद से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर बरसे रोहित शर्मा, टीम इंडिया के प्लान से उठा पर्दा