Pakistan vs Nepal ODI Records: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 का जबरदस्त आगाज करते हुए पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रन से हराया. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) के शतकों की बदौलत दो बार की विजेता टीम ने छह विकेट पर 342 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पहली बार एशिया कप खेल रहा नेपाल केवल 104 रन पर सिमट गया. मुल्तान में खेले गए मैच को जीतकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर-चार में जगह लगभग पक्की कर ली. ग्रुप ए के अपने दूसरे मुकाबले में यह टीम अब 2 सितंबर को भारत का सामना करेगी जो श्रीलंका के कैंडी में होगा. लेकिन नेपाल के खिलाफ जीत से पाकिस्तान ने न केवल बाकी टीमों को चेतावनी जारी कर दी है बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए. जानिए पाकिस्तानी टीम ने कौनसे रिकॉर्ड बनाए और बिगाड़े.
बाबर ने नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ 151 रन की पारी खेली तो इफ्तिखार ने नाबाद 109 रन बनाए. इन दोनों ने 214 रन की साझेदारी की. इन दोनों के बूते पाकिस्तान ने आखिरी 10 ओवर में 129 रन बटोरे. साल 2002 के बाद आखिरी 10 ओवर में यह पाकिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन हैं. इफ्तिखार ने 32 साल 361 दिन की उम्र में वनडे शतक लगाया और ऐसा करने वाले वे पाकिस्तान के दूसरे सबसे उम्रदराज़ बल्लेबाज हैं. रिकॉर्ड जहीर अब्बास के नाम हैं जिन्होंने 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 साल की उम्र में शतक बनाया था.
नेपाल पर जीत के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ये रिकॉर्ड बनाए
पाकिस्तान ने 238 रन की जीत के साथ एशिया कप में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. वह भारत के 256 रन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने अपने वनडे इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान ने आयरलैंड पर दर्ज कर रखी है. यह रिकॉर्ड नहीं टूट पाया.
एशिया कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
256 रन- भारत vs हांग कांग, कराची 2008
238 रन- पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान 2023
233 रन- पाकिस्तान vs बांग्लादेश, ढाका 2000
173 रन- पाकिस्तान vs बांग्लादेश, चटोग्राम 1988
173 रन- पाकिस्तान vs हांग कांग, कोलंबो 2004
वनडे में पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत (रनों में)
vs आयरलैंड, डबलिन में 255 रन से जीत
vs जिम्बाब्वे, बुलावायो में 244 रन से जीत
vs नेपाल, मुल्तान में 238 रन से जीत
vs बांग्लादेश, ढाका में 233 रन से जीत
vs श्रीलंका, शारजाह में 217 रन से जीत
बाबर आजम ने 151 रन की पारी के जरिए कई कमाल किए. इसके जरिए वे एशिया कप में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने. लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने एशिया कप में सर्वोच्च स्कोर बनाया. इसके अलावा बाबर ने पाकिस्तान के कप्तान के रूप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. वैसे यह रिकॉर्ड भी उनके ही नाम हैं.
एशिया कप में सर्वोच्च निजी स्कोर
183- विराट कोहली
151- बाबर आजम
144- यूनुस खान
144- मुश्फिकुर रहीम
143- शोएब मलिक
वनडे में पाकिस्तान कप्तान का सर्वोच्च स्कोर
158 - बाबर आजम vs इंग्लैंड, एजबेस्टन 2021
151 - बाबर आजम vs नेपाल, मुल्तान 2023
125* - शोएब मलिक vs भारत, कराची 2008
125 - बाबर आजम vs जिम्बाब्वे, रावलपिंडी 2020
124 - शाहिद अफरीदी vs बांग्लादेश, डांबुला 2010
इफ्तिखार अहमद ने वनडे करियर का पहला शतक बनाया. उन्होंने नाबाद 109 रन बनाए. उन्होंने 67 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया जो पाकिस्तान की ओर से पांचवां सबसे तेज वनडे शतक है. रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम हैं जिन्होंने 37 गेंद में सैकड़ा उड़ाया था. इफ्तिखार ने शतकीय पारी के जरिए बाबर आजम के साथ 214 रन का पार्टनरशिप की और नए रिकॉर्ड गढ़े. पाकिस्तान के लिए चौथे विकेट की सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड अब बाबर-इफ्तिखार के नाम है.
पाकिस्तान की ओर से सबसे कम गेंदों में सबसे तेज वनडे शतक
37 - शाहिद अफरीदी vs श्रीलंका, नैरोबी 1996
45 - शाहिद अफरीदी vs भारत, कानपुर 2005
53 - शाहिद अफरीदी vs बांग्लादेश, डांबुला 2010
61 - शर्जिल खान vs आयरलैंड, मालाहाइड, 2016
67 - बासित अली vs वेस्ट इंडीज, शारजाह 1993
67 - इफ्तिखार अहमद vs नेपाल, मुल्तान 2023
पाकिस्तान के लिए वनडे में चौथे विकेट की सर्वोच्च साझेदारी
214 - बाबर आजम-इफ्तिकार अहमद vs नेपाल, मुल्तान 2023
206 - मोहम्मद यूसुफ-शोएब मलिक vs भारत, सेंचुरियन 2009
198* -मिस्बाह उल हक- कामरान अकमल vs ऑस्ट्रेलिया, अबू धाबी 2009
176 - यूनुस खान-उमर अकमल vs श्रीलंका, कोलंबो 2009
172 - सलीम मलिक-बासित अली vs वेस्ट इंडीज, शारजाह 1993
एशिया कप (वनडे) में किसी भी विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी
224 - मोहम्मद हफीज-नासिर जमशेद (पाकिस्तान) vs भारत, मीरपुर 2012
223 - शोएब मलिक- यूनुस खान (पाकिस्तान) vs हांग कांग, कोलंबो 2004
214 - बाबर आजम- इफ्तिकार अहमद ((पाकिस्तान) vs नेपाल, मुल्तान 2023
213 - विराट कोहली-अजिंक्य रहाणे (भारत) vs बांग्लादेश, फातुल्ला 2014
210 - शिखर धवन-रोहित शर्मा (भारत) vs पाकिस्तान, दुबई 2018
ये भी पढ़ें
CPL 2023: शाहरुख खान की टीम के हीरो बने गप्टिल, 9 छक्कों से ठोका आतिशी शतक, रॉयल्स को 133 रन से धोया
Asia Cup 2023, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर मंडराया बड़ा खतरा, फैंस को लग सकता है चूना