शुभमन गिल बांग्लादेश के सामने अड़े, ठोका पांचवां वनडे शतक, साल 2023 में 1000 ODI रन पूरे कर किया करिश्मा

शुभमन गिल बांग्लादेश के सामने अड़े, ठोका पांचवां वनडे शतक, साल 2023 में 1000 ODI रन पूरे कर किया करिश्मा

Highlights:

शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 117 गेंद में शतक पूरा किया.

Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक दिया. एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में इस युवा बल्लेबाज ने 117 गेंद में पांचवां वनडे शतक लगाया. शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरे और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक छोर थामकर रखा. उन्होंने छह चौकों व दो छक्कों के सहारे 100 रन का आंकड़ा पार किया. भारत बांग्लादेश मैच में गिल 121 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. उन्होंने इस पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए. छक्का लगाने की कोशिश में ही वे महेदी हसन की गेंद पर बाउंड्री के पास लपके गए. उनकी बदौलत ही टीम मुश्किल हालात के बावजूद लक्ष्य की तरफ बढ़ती गई. 

 

शुभमन गिल ने इस पारी के जरिए साल 2023 में 1000 वनडे रन भी पूरे किए. वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर हैं. उनके पांच में से चार वनडे शतक इसी साल आए हैं. इनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2023 में बनाया था. रोहित शर्मा के जीरो और डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा के पांच रन बनाकर आउट होने के बाद उन्होंने एक छोर थाम लिया. उन्होंने केएल राहुल (19) के साथ 57, सूर्यकुमार यादव के साथ 45, रवींद्र जडेजा के साथ 31 और अक्षर पटेल के साथ 39 रन की छोटी लेकिन अहम साझेदारियां करते हुए भारत को 200 के पार कराया. इस दौरान शुभमन 61 गेंद में 50 रन के पार पहुंचे. इसके बाद अगले 50 रन उन्होंने 56 गेंद में पूरे किए. 

 

 

 

 

एशिया कप से पहले शुभमन का बल्ला खामोश रहा था. वेस्ट इंडीज दौरे पर वह उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसके बाद उन पर दबाव था. लेकिन इस खिलाड़ी ने एशिया कप में बाजी पलट दी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में नाकाम रहने के बाद नेपाल के खिलाफ नाबाद 67, सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ 58 और श्रीलंका के खिलाफ 19 रन बनाए. अब एशिया कप फाइनल से ठीक पहले शतक ठोककर उन्होंने खेल को नई ऊंचाई दी. 

 

 

गिल ने 32 पारियों में ठोके 5 वनडे शतक

 

शुभमन ने केवल 32 पारियों में पांच वनडे शतक जड़ दिए. वे भारत के लिए इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं. उनसे आगे शिखर धवन हैं जिन्होंने महज 28 पारियों में पांच वनडे शतक ठोक दिए थे. गिल ने केएल राहुल (36), विराट कोहली (43) और गौतम गंभीर (49) को पीछे छोड़ा. वर्तमान में खेल रहे बल्लेबाजों में गिल इकलौते हैं जिनकी औसत 60 और स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर है.

 

ये भी पढ़ें

एशिया कप से बाहर होने पर बाबर आजम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के, जमकर गुस्सा निकाला, कोचिंग स्टाफ ने कराया शांत!

SA vs AUS मैच में टूटा भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ साउथ अफ्रीका का नाम
SA vs AUS : एडम जम्पा को पड़ी जमकर मार, 10 ओवर में दे डाले 113 रन, ODI क्रिकेट के सबसे खराब रिकॉर्ड में जुड़ा नाम