Rohit Sharma Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मजेदार जवाबों के लिए जाने जाते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बार पत्रकारों को उन्होंने ऐसे जवाब दिए हैं जिन पर ठहाके लगे हैं. 21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के ऐलान के बाद भी ऐसा कुछ देखने को मिला. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में फ्लेक्सबिलिटी को लेकर पूछे गए सवाल का मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब यह नहीं है कि ओपनर को नीचे भेज दिया और आठवें नंबर के बल्लेबाज को ओपनर बना दिया. ऐसी तबाही नहीं मचाते और टीम में वे इस तरह की पागलपंती नहीं करते हैं. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने दिल्ली में 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया.
भारतीय टीम के ऐलान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कि वे चाहते हैं सभी बल्लेबाज कहीं पर भी बैटिंग के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा, आपको फ्लेक्सिबिलिटी चाहिए होती है. ऐसे लोग जो भी किसी भी पॉजीशन पर खेल सके. किसी को नहीं कहना चाहिए कि मैं इस पॉजीशन पर अच्छा हूं या उस जगह अच्छा हूं. आप चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी जगह बैटिंग कर सके. सभी को यह संदेश दिया गया. अभी नहीं तीन-चार साल पहले यह बात कह दी गई. मुझे पता है कि बाहर बैठे लोगों को समझना मुश्किल होता है कि छठे नंबर पर खेलने वाला चौथे नंबर पर क्यों खेल रहा है लेकिन संदेश दिया जा चुका है. आप यह नहीं चाहेंगे कि एक खिलाड़ी एक ही जगह पर खेल सकता हो. टॉप सात या आठ पॉजीशन किसी के लिए भी खुली हैं. कई बरसों से हम यह कह रहे हैं.
'फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब तबाही मचाना नहीं'
जब उनसे पूछा गया कि फ्लेक्सिबिलिटी से उनका क्या मतलब था तो उन्होंने कहा, 'मैं समझाता हूं आपको. फ्लेक्सिबिलिटी चाहिए होती है. इसका मतलब यह नहीं कि ओपनर को नंबर सात भेज दो या हार्दिक पंड्या को ओपनर बना दो. पिछले चार-पांच साल में कोहली ने नंबर तीन पर बैटिंग की है. नए आने वाले लड़के नंबर चार या पांच पर जरूरत के हिसाब से खेलते हैं. मेरे करियर में भी हमने सब कुछ किया है. मैं इस फ्लेक्सिबिलिटी की बात कर रहा हूं. ओपनर को नीचे नहीं उतारना... वो पागलपंती नहीं करते. फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब यह नहीं है कि तबाही मचा दो.'
ये भी पढ़ें
Asia Cup India Squad: टीम इंडिया में चोटों से लड़कर शामिल हुए 4 खिलाड़ी, दो सालभर तो दो कई महीनों तक रहे दूर
Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज जलते कोयलों पर चल रहा, Video वायरल, जानिए क्यों कर रहा ऐसा