IND vs AUS: मैथ्यू हेडन ने लाइव कमेंट्री के दौरान इंदौर पिच पर उठाए सवाल, रवि शास्त्री ने तुरंत कर दी बोलती बंद

IND vs AUS: मैथ्यू हेडन ने लाइव कमेंट्री के दौरान इंदौर पिच पर उठाए सवाल, रवि शास्त्री ने तुरंत कर दी बोलती बंद

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दोनों मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहती है. रोहित शर्मा एंड कंपनी अगर इस मैच पर कब्जा जमाती है तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन रोहित शर्मा का ये फैसला कुछ समय के भीतर ही गलत साबित हो गया.

 

ऑस्ट्रेलिया स्पिनर्स ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. लंच तक ही भारत के 84 रन पर कुल 7 विकेट गिर गए थे. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स मैथ्यू कुहनेमैन, नाथन लायन और टॉड मर्फी ने भारत के सभी विकेट लिए. कुहनेमैन ने 5 और लायन ने 3 विकेट अपने नाम किए जबकि मर्फी ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पवेलियन भेजा.

 

इंदौर की पिच पहले दिन से ही इतनी ज्यादा टर्न होने लगी है कि बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मुश्किल हो रही है. ऐसे में मैच की लाइव कमेंट्री के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने कुछ ऐसा कहा जिसपर रवि शास्त्री का जवाब अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

 

औसत गेंद ज्यादा घूम रही है: हेडन


पहले दिन की पिच देखने के बाद मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री में कहा कि, भारतीय कैंप में काफी शांति देखी जा सकती है क्योंकि टीम इंडिया ने पिछले दोनों मैचों पर कब्जा किया है. लेकिन पिच को देखिए जहां औसत गेंद भी कितनी ज्यादा घूम रही है. इसलिए मुझे इस कंडीशन से दिक्कत है. क्योंकि दुनिया में कहीं ऐसा नहीं देखने को मिलेगा जब छठे ओवर में ही स्पिनर्स आ जाएं. हेडन ने आगे कहा कि, भारत को पिच इस तरीके से तैयार करना चाहिए कि बल्लेबाजों को पहले दो दिन मौका मिले. इंदौर में औसत गेंद 4.8 डिग्री घूम रही है और ये काफी ज्यादा टर्न है. इस तरह की टर्न आपको तीसरे दिन देखने को मिलती है.

 

ऐसे में रवि शास्त्री ने दो शब्दों में ही मैथ्यू हेडन की बोलती बंद कर दी थी. शास्त्री ने हेडन का जवाब देते हुए कहा कि, ये होम कंडीशन हैं. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने आगे कहा कि, ये होम कंडीशन से ज्यादा हैं. ये काफी मुश्किल है और इसमें कोई दो राय नहीं. इस पिच पर एक अच्छी साझेदारी बड़ा अंतर पैदा कर सकती है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर, भारत के 109 के जवाब में 4 विकेट पर 156 रन बनाए

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा का डबल धमाका, कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय