भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) के पहले दिन के नतीजे अच्छे नहीं रहे. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बॉलिंग का शानदार अंदाज में जवाब देते हुए पहले दिन चार विकेट पर 255 रन का स्कोर खड़ा किया. मेहमान ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja Century) ने शतक लगाया और भारत के पहले ही दिन दबदबा बनाने के अरमानों को कुचल दिया. इस दौरान एक सवाल यह भी उठा कि क्या भारत की दूसरी नई गेंद लेने की टाइमिंग खराब थी. भारत ने 81वें ओवर में नई गेंद ली. इसका ऑस्ट्रेलिया ने फायदा उठाया और आखिरी घंटे में काफी रन जुटाए.
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने माना कि अहमदाबाद के धीमे विकेट पर पुरानी एसजी गेंद से रन बनाना आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के नई गेंद लेने के फैसले का बचाव किया. उन्होंने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'नई गेंद बल्लेबाजों के पास आसानी से जा रही थी और इससे रन बनाना आसान हो गया. लेकिन रोहित को लगा होगा कि इस विकेट पर कुछ हो नहीं रहा है इसलिए कम से कम स्पिनर्स को नई गेंद से मदद मिलेगी. अगर हमें दो विकेट मिल गए होते तो अभी अलग तरह से बात हो रही होती. ऐसा होता है.'
आखिरी 10 ओवर में भारत ने लुटाए रन
पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने दिन के आखिरी 10 ओवर्स में काफी ज्यादा रन दिए. उन्होंने कहा, 'पहले सेशन में उन्होंने अच्छी बैटिंग की. शुरुआत में रन लीक हुए और दूसरा सेशन हमारे लिए ठीक रहा लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद रन बनाना मुश्किल हो गया और आखिरी सेशन मुश्किल था. हमने आखिरी 10 ओवर में 56 रन दिए और मुझे लगता है कि वहां से खेल हमारे लिए फिसल गया. दिन के आखिर में अगर स्कोर चार विकेट पर 220 रन होता तो ठीक रहता. हां, हमने आखिरी सेशन में ज्यादा रन दे दिए.'
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को धूल चटाई, पहली बार इंग्लिश टीम को T20I में दी शिकस्त
INDvsAUS: उस्मान ख्वाजा शतक लगाने के बाद हुए भावुक, बोले- 8 टेस्ट में पानी पिलाया है तब जाकर...