IND U19 vs AUS U19: 13 साल के भारतीय ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग का बनाया खिलौना, टेस्ट में 172 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, टीम इंडिया ने कसा शिकंजा

IND U19 vs AUS U19: 13 साल के भारतीय ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग का बनाया खिलौना, टेस्ट में 172 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, टीम इंडिया ने कसा शिकंजा
वैभव सूर्यवंशी बिहार से आते हैं.

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला यूथ वनडे चेन्नई में खेला जा रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करते हुए 293 रन पर सिमट गई.

भारतीय अंडर 19 पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में पहले ही दिन से मजबूत स्थिति हासिल कर ली. चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले में उसने मेहमान टीम को 293 के स्कोर पर समेटा. तेज गेंदबाज समर्थ नागराज और लेग स्पिनर मोहम्मद इनान ने तीन-तीने विकेट चटकाए. इसके बाद ओपनर वैभव सूर्यवंशी की तूफानी फिफ्टी के दम पर बिना नुकसान के 103 रन बनाकर दिन का खेल खत्म किया. सूर्यवंशी 47 गेंद में 13 चौकों व दो छक्कों से 81 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर अभी केवल 190 रन पीछे है और उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान साइमन बज ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. मेहमान टीम के बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन वे इसका फायदा नहीं ले पाए. ओपनर राइली किंगसेल (53), स्टीवन होगन (15), ऑलिवर पीक (29), बज (20) और क्रिस्टियन हॉव (48) ने क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद विकेट गंवाए. इससे टीम अच्छी स्थिति में होने के बाद भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. उसका मिडिल ऑर्डर निराश कर गया. एक समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 111 रन था और यहां से छह विकेट पर 152 रन हो गया. उसने 41 रन में चार विकेट गंवा दिए. 

ओ'कॉनोर ने ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया 250 पार

 

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग की धज्जियां उड़ाईं

 

भारत ने सूर्यवंशी के ताबड़तोड़ खेल से पहली पारी में जबरदस्त आगाज किया. बिहार से आने वाले इस 13 साल के बल्लेबाज ने 24 गेंद में अर्धशतक उड़ाया. उन्होंने यह कमाल आठ चौकों व दो छक्कों के सहारे किया. इसके बाद भी वे रुके नहीं और रनों का सिलसिला जारी रहा. दूसरी तरफ से विहान मल्होत्रा ने उनका अच्छा साथ दिया. दोनों ने बिना नुकसान के टीम को 14 ओवर में 103 के स्कोर तक पहुंचा दिया. विहान 37 गेंद का सामना कर चुके हैं और तीन चौके लगा चुके हैं. वैभव ने इस साल की शुरुआत में ही रणजी डेब्यू किया था. उन्होंने 12 साल की उम्र में ऐसा किया था.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: भारत ने 18 गेंदों में तोड़ा 147 साल के टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-जायसवाल के धमाकों से हिला बांग्लादेश
World Record: भारत ने छक्कों की बारिश कर तोड़ डाला इंग्लैंड का तगड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में लिखा नया कीर्तिमान
IND vs BAN: पंत की गड़बड़ी से विराट कोहली रन आउट होते-होते बचे, ऋषभ ने ऐसे मांगी माफी, रोहित ने पकड़ा सिर तो गंभीर ज्यूस पीना भूले, देखिए मजेदार Video