भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली और ऋषभ पंत में रन लेने को लेकर गफलत हो गई. इससे कोहली मुश्किल में फंस गए लेकिन बांग्लादेशी फील्डर की गड़बड़ी ने उन्हें बचा लिया. इससे भारतीय टीम का पूर्व कप्तान गुस्से से लाल-पीला हो गया. लेकिन ऋषभ पंत ने गले लगाकर उन्हें शांत किया. वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कोहली-पंत के बीच रन की गफलत देखी तो वे चौंक गए. रोहित ने सिर पकड़ लिया और उन्होंने दोनों हाथ उठाकर नाखुशी जाहिर की. वहीं गंभीर ज्यूस पीते-पीते रह गए. इस मजेदार घटना को जिसने भी देखा वह हंसी नहीं रोक सका.
भारतीय पारी के 19वें ओवर में कोहली और पंत के बीच रन को लेकर मिक्स अप हुआ. तेज गेंदबाज खालिद अहमद यह ओवर डाल रहे थे. दूसरी गेंद ऑफ स्टंप से बाहर रही जिस पर कोहली ने ड्राइव लगाना चाहा लेकिन बल्ले का अंदरुनी किनारा लगकर गेंद पैड पर लगी और वहीं गिर गई. कोहली एक रन के लिए दौड़ने लगे लेकिन पंत ने उन्हें रोका और वापस भेजा. हालांकि शुरू में वे भी दौड़ पड़े थे और क्रीज के बीच में आकर रुक गए. कोहली तब तक काफी आगे निकल गए थे और उन्होंने लगभग मान लिया कि वे रन आउट हो गए. लेकिन खालिद ने रनआउट करने की जल्दबाजी में पास जाकर स्टंप्स हिट करने की जगह दूर से निशाना लगाया. वे इसमें नाकाम रहे. गेंद स्टंप्स की बजाए विकेटकीपर लिटन दास के पैर पर लगी. इसका फायदा लेकर कोहली वापस क्रीज में पहुंच गए.
रोहित-गंभीर के रोचक रिएक्शन
इस बीच ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित और गंभीर ने जब यह घटना देखी तो दोनों के अलग-अलग रिएक्शन थे. कप्तान ने इस तरह से हाथ उठाए मानो कह रहे हो कि क्या हो रहा है. वहीं गंभीर ज्यूस पी रहे थे. वे एकबारगी रुक गए लेकिन बाद में ज्यूस पीना जारी रखा. इन दोनों के पास बैठे शुभमन गिल इस दौरान हंसते हुए दिखे. रिप्ले में दिखा कि पंत ने गले लगाकर कोहली का गुस्सा शांत किया. दोनों इस दोरान हंसते हुए दिखे. बाद में कोहली ने अगली दो गेदों पर लगातार दो चौके लगाए. भारत ने इससे 150 रन पूरे किए जो टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम की तरफ से सबसे तेज रहे.
ये भी पढ़ें