भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेट दिया. इस टेस्ट पर पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने बवाल मचाने वाला बयान दिया है. उनका मानना है कि कानपुर को अब भविष्य में टेस्ट मैचों की मेजबानी नहीं करनी चाहिए.
दरअसल बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण इस टेस्ट का करीब साढ़े सात सेशन बर्बाद हो गया. पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था, जबकि इसके अगले दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मैच के तीसरे दिन तो सुबह से बारिश की एक बूंद तक नहीं बरसी, मगर इसके बावजूद गीले आउटफील्ड के चलते दिन के खेल को रद्द करना पड़ा था.
दो सुपर सोपर्स होने के बावजूद मैदान को खेलने के लिए तैयार ना कर पाने के लिए बासित अली ने मैनेजमेंट की आलोचना की. अपने यूट्यूब चैनल पर बासित अली ने कहा-
पिछली रात से बारिश ना होने के बावजूद वो मैदान को नहीं सुखा पाए. दो सुपर सोपर्स के बाद भी मैदान गीला था. इसका मतलब हुआ कि कवर्स अच्छे नहीं थे. जय शाह के बाद जो भी बीसीसीआई का नया सेक्रेटरी बने, उसे कानपुर में टेस्ट मैच सस्पेंड कर देना चाहिए.
बासित अली का कहना है कि कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की स्थिति प्रभावित हो सकती है. उन्होंने आगे कहा-
अगर मुकाबला ड्रॉ होता है तो ये परिणाम WTC स्टैंडिंग में भारत की स्थिति को प्रभावित कर सकती है. हर कोई ये सोच रहा होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत तीनों टेट जीत जाएगा. अगर एक टेस्ट भी ड्रॉ हो जाता है तो भारतीय टीम मुश्किल में पड़ जाएगी. कानपुर टेस्ट मैचों की मेजबानी करने का हकदार नहीं है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में भारत 71.67 प्रतिशत अंक के साथ टॉप पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने दो छक्के लगाकर तोड़ दिया 1948 में बने क्लब का दरवाजा, कानपुर टेस्ट में भारतीय कप्तान ने मचाया हाहाकार
IND vs BAN: भारत ने 18 गेंदों में तोड़ा 147 साल के टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-जायसवाल के धमाकों से हिला बांग्लादेश