मोमिनुल हक ने कानपुर टेस्ट में कमाल कर दिया है. लगातार दो दिन बारिश के कारण खेल ना होने के बाद चौथे दिन 35 ओवर से आगे बढ़े दूसरे टेस्ट में उन्होंने सेंचुरी लगा दी है. भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बारिश से प्रभावित रहा. पहले दिन महज 35 ओवर का ही खेल हो गया था. इसके बाद बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण अगले दो दिन का खेल नहीं हो पाया. कुल साढ़े सात सेशन बर्बाद होने के बाद सोमवार को खेल आगे बढ़ा और मोमिनुल ने पहला सेशन खत्म होने से ठीक पहले 172 गेंदों पर सेंचुरी लगा दी. उन्होंने 66वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपने 100 रन पूरे किए. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारतीय जमीं पर बांग्लादेश का लंबा इंतजार भी खत्म कर दिया.
मोमिनुल हक कानपुर में टेस्ट में शतक लगाने वाले पिछले 20 सालों में पहले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले साल 2004 में एंड्रयू हॉल ने सेंचुरी लगाई थी. इतना ही नहीं पांच टेस्ट मैचों में भारतीय जमीं पर ये किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज का दूसरा शतक है. मोमिनुल हक का ये करियर का 13वां टेस्ट शतक है और इन 13 में से घर के बाहर ये उनका दूसरा टेस्ट शतक है.
200 पार बांग्लादेश की पारी
ये भी पढ़ें: