IND vs BAN: मोमिनुल हक का कमाल, 20 साल बाद मेहमान बल्‍लेबाज ने कानपुर में लगाई सेंचुरी, भारतीय जमीं पर बांग्‍लादेश का लंबा इंतजार भी हुआ खत्‍म

IND vs BAN: मोमिनुल हक का कमाल, 20 साल बाद मेहमान बल्‍लेबाज ने कानपुर में लगाई सेंचुरी, भारतीय जमीं पर बांग्‍लादेश का लंबा इंतजार भी हुआ खत्‍म
मोमिनुल हक को शतक की बधाई देते शुभमन गिल

Story Highlights:

मोमिनुल हक ने कानपुर टेस्‍ट में ठोका शतक

20 साल के पहली बार कानपुर में टेस्‍ट में लगा शतक

मोमिनुल हक ने कानपुर टेस्‍ट में कमाल कर दिया है. लगातार दो दिन बारिश के कारण खेल ना होने के बाद चौथे दिन 35 ओवर से आगे बढ़े दूसरे टेस्‍ट में उन्‍होंने सेंचुरी लगा दी है. भारत और बांग्‍लादेश के बीच कानपुर में खेला जा रहा दूसरा टेस्‍ट बारिश से प्रभावित रहा. पहले दिन महज 35 ओवर का ही खेल हो गया था. इसके बाद बारिश और गीले आउटफील्‍ड के कारण अगले दो दिन का खेल नहीं हो पाया. कुल साढ़े सात सेशन बर्बाद होने के बाद सोमवार को खेल आगे बढ़ा और मोमिनुल ने पहला सेशन खत्‍म होने से ठीक पहले 172 गेंदों पर सेंचुरी लगा दी. उन्‍होंने 66वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपने 100 रन पूरे किए. इसी के साथ उन्‍होंने इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने भारतीय जमीं पर बांग्‍लादेश का लंबा इंतजार भी खत्‍म कर दिया.

मोमिनुल हक कानपुर में टेस्‍ट में शतक लगाने वाले पिछले 20 सालों में पहले मेहमान बल्‍लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले साल 2004 में एंड्रयू हॉल ने सेंचुरी लगाई थी. इतना ही नहीं पांच टेस्‍ट मैचों में भारतीय जमीं पर ये किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज का दूसरा शतक है. मोमिनुल हक का ये करियर का 13वां टेस्‍ट  शतक है और इन 13 में से घर के बाहर ये उनका दूसरा टेस्‍ट शतक है.

200 पार बांग्‍लादेश की पारी 

 

ये भी पढ़ें:

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्‍यों नहीं खेल रहे हैं राहुल द्रविड़ के बेटे समित? भारतीय अंडर- 19 कोच का बड़ा खुलासा

पाकिस्‍तान में एमएस धोनी-रोहित शर्मा के नाम की गूंज, शादाब खान ने Champions One-Day Cup के फाइनल में किया भारतीय दिग्‍गजों को 'कॉपी', जानें पूरा मामला

IPL 2025 रिटेंशन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्‍लेबाज ने उड़ाया गर्दा, 17 बाउंड्री के दम पर ठोकी तूफानी सेंचुरी, टीम को दिलाई 74 रन से धमाकेदार जीत