Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, कपिल-अश्विन की लिस्ट में शामिल, टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने

Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, कपिल-अश्विन की लिस्ट में शामिल, टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने
रवींद्र जडेजा के टेस्ट में 300 विकेट पूरे हुए.

Highlights:

रवींद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी में एक विकेट लेकर इतिहास रचा.

रवींद्र जडेजा टेस्ट में 300 विकेट और 3000 टेस्ट रन वाले तीसरे भारतीय बने.

रवींद्र जडेजा ने भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इतिहास बना दिया. उन्होंने मैच के चौथे दिन एक विकेट लिया और इसके जरिए टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए. इसके जरिए रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन का डबल पूरा किया. वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऐसा कमाल किया. उनसे पहले कपिल देव और आर अश्विन ने ऐसा किया था. कुल मिलाकर वे 11वें क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट में 300 विकेट और 3000 से ऊपर रन बनाए हैं. इस लिस्ट में शेन वॉर्न, इयान बॉथम, इमरान खान, शॉन पोलक, चामिंडा वास जैसे धुरंधरों के नाम आते हैं.

 

रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश की पहली पारी में खालिद अहमद का विकेट लिया. उन्होंने अपनी ही गेंद पर इस खिलाड़ी को आउट किया. इसके जरिए बांग्लादेश की पूरी पारी सिमट गई जबकि जडेजा के 300 टेस्ट विकेट पूरे हुए. वे सातवें भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने 300 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ है. जडेजा ने 17428 गेंद में ये विकेट लिए. वे आर अश्विन (15636) के बाद इस मामले में दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं. मैचों के लिहाज से जडेजा 300 विकेट लेने वाले भारतीयों में चौथे नंबर पर आते हैं. सबसे आगे आर अश्विन (54) हैं. अनिल कुम्बले (66) और हरभजन सिंह (66) के नाम जडेजा से आगे हैं.

 

जडेजा ने तोड़ा इमरान खान का रिकॉर्ड

 

जडेजा वर्ल्ड क्रिकेट में 300 टेस्ट विकेट और 3000 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयान बॉथम के नाम हैं. उन्होंने 72 टेस्ट में ही यह कमाल कर दिया था. जडेजा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 75 टेस्ट में ऐसा कमाल किया था. जडेजा भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिनर हैं जिन्होंने टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन बनाए हैं. 

 

300 विकेट और 3000 टेस्ट रन वाले खिलाड़ी

नामरनविकेट
रिचर्ड हैडली3124431
इयान बॉथम5200383
कपिल देव5248434
इमरान खान3807362
शॉन पोलक3781421
शेन वॉर्न3154708
चामिंडा वास3089355
डेनियल वेट्टोरी4531362
स्टुअर्ट ब्रॉड3662604
आर अश्विन3422523
रवींद्र जडेजा3122300

 

जडेजा के नाम अभी 300 विकेट और 3122 रन हैं. अश्विन ने अभी तक टेस्ट में 523 विकेट लेने के साथ 3422 रन बनाए हैं. कपिल देव के टेस्ट करियर में 434 विकेट और 5248 रन रहे. कपिल इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में 400 विकेट और 4000 रन की उपलब्धि हासिल कर रखी है.

 

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जाहिर किए इरादे, BGT से पहले बोले- अच्छी बात यह है कि...

केएल राहुल पर फूटा रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज का गुस्सा, चौका नहीं रोक पाए तो झल्ला उठे कप्तान, बेबस खिलाड़ी ने ऐसे दी सफाई

दो भाइयों ने मिलकर उड़ाई साउथ अफ्रीका की धज्जियां, बड़े ने सेंचुरी तो छोटे ने चार विकेट लेकर आयरलैंड को दिलाई ऐतिहासिक T20I जीत