रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम में वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इन दोनों ही फॉर्मेट में जितने मौके उन्हें मिले हैं उनमें उन्होंने कमाल किया है. लेकिन अभी तक टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला है. भारतीय टीम के बैटिंग कोच रहे विक्रम राठौड़ को लगता है कि मौका मिलने पर रिंकू सिंह टेस्ट में भी कमाल कर सकते हैं. वे अच्छे टेस्ट बल्लेबाज बनेंगे. रिंकू ने अभी तक भारत की ओर से दो वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 में तो वे खुद को फिनिशर के तौर पर साबित कर चुके हैं.
राठौड़ का बैटिंग कोच के रूप में कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म हो गया. 2019 में वे इस भूमिका में टीम इंडिया के साथ जुड़े थे. उनके रहते ही रिंकू भारतीय टीम में आए थे और राठौड़ इस युवा बल्लेबाज के खेलने के तरीके के मुरीद हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा,
जब मैं उसे नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो मुझे कोई तकनीकी वजह नहीं मिलता कि क्यों रिंकू सफल टेस्ट बल्लेबाज नहीं बन सकता. मैं समझता हूं कि उसने टी20 क्रिकेट में खुद को जबरदस्त फिनिशर के तौर पर साबित किया है लेकिन अगर आप उसके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड को देखेंगे तो उसकी औसत 50 से ऊपर है. वह काफी शांतचित्त रहता है. इसलिए यह सब बातें बताती हैं कि अगर मौका दिया जाए तो वह टेस्ट क्रिकेटर बन सकता है.
ये भी पढे़ं
रिंकू सिंह बने बेस्ट फील्डर तो शुभमन गिल ने सबके सामने इस खिलाड़ी की कर दी पिटाई, जानिए पूरा मामला, Video
IND vs SL: जिम्बाब्वे में कप्तानी करने वाले शुभमन गिल श्रीलंका जाने वाली टीम इंडिया से रहेंगे बाहर! इस वजह से हो सकती है छुट्टी