भारत के सिर्फ इन 5 मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट करवाना चाहते थे विराट कोहली, BCCI से लगाई थी गुहार

भारत के सिर्फ इन 5 मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट करवाना चाहते थे विराट कोहली, BCCI से लगाई थी गुहार
मैच के दौरान गेंद साफ करते विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को 5 मैदानों पर कराने की बात कही थीविराट ने कहा था कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अक्सर अपने फैसले और एक्शन को लेकर बिल्कुल साफ रहते हैं. चाहे ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड विराट कोहली कभी भी सच बोलने से पीछे नहीं हटते. विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. विराट जब टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते थे तब उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी धमाकेदार होते थे. विराट ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट और मैदानों को लेकर बेहद अहम बयान दिया था जिसकी चर्चा इसलिए आज हो रही है क्योंकि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दो दिन बारिश के चलते धुल गए.

 

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन बिना खेले ही खत्म कर दिया गया. पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों का खेल हो पाया और बाकी दिन बारिश के चलते खराब हो गए. गीले आउटफील्ड के चलते मैच नहीं हो पाया. ऐसे में एक बार फिर ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या टेस्ट क्रिकेट सिर्फ सेलेक्टेड मैदानों पर ही खेले जाने चाहिए.

 

विराट कोहली ने बीसीसीआई को दी थी सलाह


साल 2019 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज खेली जा रही थी. उस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भारत के टेस्ट मैदानों को लेकर सवाल पूछा गया था. कोहली ने इसके जवाब में कहा था कि वो चाहते हैं कि भारतीय टीम भारत के सिर्फ 5 मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट खेले. ऐसे में राज्य क्रिकेट एसोसिएशन व्हाइट बॉल फॉर्मेट में रोटेशन कर सकते हैं. छोटे शहरों में उस दौरान जब टेस्ट क्रिकेट खेला जाता था तब फैंस बेहद ज्यादा कम होते थे. कोहली ने कहा था कि अगर इन मैचों का आयोजन बड़े स्टेडियमों में किया जाए तो ज्यादा से ज्यादा फैंस आ सकते हैं.


विराट कोहली ने इस दौरान कहा था कि हमें भारत में 5 स्टेडियम पक्के कर लेने चाहिए. इससे ये फायदा होगा कि हमें पहले ही पता होगा कि हमें इन 5 मैदानों पर खेलना है. यहां कि पिच ऐसी होगी. इनती फैन आएंगे. इससे टेस्ट क्रिकेट जिंदा रहेगा. ऐसे में अगर आपको टेस्ट क्रिकेट आगे बढ़ाना है तो आपको 5 मैदानों को चुनना होगा और वहां पर लगातार टेस्ट मैच करवाना होगा.

 

बता दें कि विराट कोहली ने 5 साल पहले ये बात कही थी लेकिन बीसीसीआई अभी भी लंबे फॉर्मेट में रोटेटिंग वेन्यू के तौर पर मैच करवा रही है. कानपुर को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में बोर्ड टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए विराट की बातों पर चर्चा कर सकता है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table update : श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज जीत किया धमाल, न्यूजीलैंड पर अब फाइनल की रेस से बाहर होने का संकट, जानें अंक तालिका का हाल

SL vs NZ : भारत दौरे से पहले धड़ाम न्यूजीलैंड, श्रीलंका ने एक पारी और 154 रन से दी मात, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश के बीच T20 सीरीज से IPL टीमों को तगड़ा नुकसान, हर्षित राणा और मयंक यादव के डेब्यू से खतरा, जानें क्या है मामला ?