बड़ी खबर: साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का किया ऐलान, बावुमा को मिली कमान तो ये तीन खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे आईसीसी इवेंट

बड़ी खबर: साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का किया ऐलान, बावुमा को मिली कमान तो ये तीन खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे आईसीसी इवेंट
केशव महाराज, टेंबा बावुमा और एडन मार्करम

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है

अफ्रीकी टीम ने टेम्बा बावुमा को कप्तानी दी है

एनरिक नॉर्खिए और एनगिडी की वापसी हुई है

साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है. साउथ अफ्रीका को अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 21 फरवरी को कराची में खेलना है. इसके बाद टीम अपने ग्रुप की बाकी दो टीमें यानी की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से टक्कर लेगी. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिए और लुंगी एनगिडी को टीम के भीतर बुलाया गया है. दोनों ही खिलाड़ी चोट के चलते बाहर थे. नॉर्खिए को टखने की चोट लगी थी जबकि एनगिडी को ग्रोइन इंजरी थी. 

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम के 10 खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका मैनेजमेंट ने बरकरार रखा है. दूसरी तरफ वियान मुल्डर, टोनी डी जॉर्जी, रयान रिकेल्टन पहली बार आईसीसी ट्रॉफी खेलेंगे. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डर डुसों, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, एनरिक नॉर्खिए

टीम का ऐलान करते समय हेड कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि, इस टीम के पास काफी ज्यादा अनुभव है. कई खिलाड़ी दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए इस तरह के टूर्नामेंट में हमें अनुभव की जरूरत है. हमने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप वाली टीम के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रखने का प्लान बनाया है. हाल के दिनों में आईसीसी इवेंट में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में हम एक और कदम आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. बता दें कि अफ्रीकी टीम आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी क्योंकि टीम को साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के हाथों हार मिली थी. वहीं इस बार टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है जहां उसकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी.

चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज के दौरान साउथ अफ्रीका के मैच

21 फरवरी - दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, कराची

ये भी पढ़ें: 

BCCI इन दो खिलाड़ियों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी टीम का नहीं कर रही है ऐलान, जानें देरी के पीछे का पूरा कारण

Exclusive: 'IPL से ज्यादा मजा मुझे PSL में आता है', पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके खिलाड़ी के बदले सुर, नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद दिया बड़ा बयान

पंजाब किंग्स का कप्तान बनते ही श्रेयस अय्यर ने वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी