AUS vs ENG, Champions Trophy 2025: इंग्‍लैंड के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया टीम में स्‍टार खिलाड़ी की वापसी, जानें दोनों की प्‍लेइंग इलेवन

AUS vs ENG, Champions Trophy 2025: इंग्‍लैंड के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया टीम में स्‍टार खिलाड़ी की वापसी, जानें दोनों की प्‍लेइंग इलेवन
जॉस बटलर और स्‍टीव स्मिथ

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच मुकाबला.

ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी.

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड की टीम चैंपिंयस ट्रॉफी के चौथे मैच में आमने सामने हैं. दोनों का इस टूर्नामेंट में यह पहला मैच है.इस मुकाबले में टॉस ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता और कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने पहले बॉलिंग का पहला फैसला लिया.स्मिथ ने कंफर्म किया कि एलेक्‍स कैरी खेलेंगे, जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर थे. 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जॉस इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन

स्मिथ का कहना है कि पिच काफी शानदार नजर आ रही है. जब वह प्रैक्टिस कर रहे थे तो थोड़ी ड्यू थी. ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने कहा-

यह काफी अच्छी सतह लग रही है. जब हम अभ्यास कर रहे थे तो थोड़ी ओस थी, इसलिए हम लक्ष्‍य हासिल करना चाहेंगे.

एलेक्‍स कैरी पर प्‍लेइंग इलेवन में वापसी पर स्मिथ ने कहा- 

वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों विकेटकीपर टेस्ट मैचों में एक साथ खेले.अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. 

इंग्‍लैंड के कप्‍तान बटलर ने कहा-  

हम शायद बल्लेबाजी करते. हम 50-50 की स्थिति में थे. चाहे ओस आए या नहीं. यह वास्तव में एक अच्छी पिच है.हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हम बहुत आश्वस्त हैं. हम खेल के लिए वास्तव में उत्साहित हैं और खिलाड़ी वास्तव में अच्छी स्थिति में हैं. जब भी आप ICC इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो आप उसका हिस्सा बनना चाहते हैं. 

 

स्मिथ की नजर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर है. टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही ऑस्‍ट्रेलिया को कई बड़े झटके लग गए थे. तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्‍टार्क, मिचेल मार्श चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जबकि मार्कस स्‍टोइनिस ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. स्मिथ को अपने तेज गेंदबाजों की कमी खल रही थी, मगर वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: 

'ऋषभ पंत हीरो से जीरो बन जाएंगे', पूर्व भारतीय पेसर ने गौतम गंभीर पर लगाए बड़े आरोप, कहा- वो अपनी टीम तैयार कर रहे हैं

Exclusive: भारत से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी छीनने वाले पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने बताई रोहित एंड कंपनी की गलतियां, बोले- बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में...

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से क्‍या 60 करोड़ रुपये की मांगी है एलिमनी ? परिवार ने अब तोड़ी चुप्‍पी