पाकिस्तान और दुबई में अगले माह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होना है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए जहां एक महीन से कम का समय बचा है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अपनी वनडे टीम का ऐलान नहीं किया है. जबकि पाकिस्तान के अलावा भाग लेने वाले बाकी सात देशों ने वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान की वनडे टीम का ऐलान कब होगा. इसको लेकर अब बड़ी रिपोर्ट सामने आई है.
फखर जमां को मिलेगी जगह
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि साइम अयूब के इंजरी के चलते बाहर होने से उनकी जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में फखर जमां भी ले सकते हैं. उनके अलावा साउद शकील और खुशदिल शाह भी टीम में हो सकते हैं. वहीं अब्दुल्ला शफीक, इरफान खान, सुफयान मुकीम और मोहम्मद हसनैन जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम आठ फरवरी से न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के सामने घर में ट्राई नेशन सीरीज भी खेलेगी. इस वनडे सीरीज का आगाज आठ फरवरी को होगा और 14 फरवरी को फाइनल खेला जाना है.
ट्राई नेशन सीरीज का शेड्यूल :-