Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान कब करेगा अपनी वनडे टीम का ऐलान? रिपोर्ट में आई बड़ी अपडेट

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान कब करेगा अपनी वनडे टीम का ऐलान? रिपोर्ट में आई बड़ी अपडेट
पाकिस्तान वनडे टीम

Highlights:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फरवरी में होगा आगाज

पाकिस्तान ने वनडे टीम का नहीं किया ऐलान

पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका

पाकिस्तान और दुबई में अगले माह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025  का आगाज होना है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए जहां एक महीन से कम का समय बचा है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अपनी वनडे टीम का ऐलान नहीं किया है. जबकि पाकिस्तान के अलावा भाग लेने वाले बाकी सात देशों ने वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान की वनडे टीम का ऐलान कब होगा. इसको लेकर अब बड़ी रिपोर्ट सामने आई है.

पाकिस्तान टीम को लेकर आई बड़ी रिपोर्ट 


पाकिस्तानी मीडिया जियोसुपर टीवी में छपी खबर के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेलेक्शन प्रोसेस पूरा कर लिया है. नेशनल सेक्टर्स के साथ खिलाड़ियों को चुनने का काम पूरा हो चूका है और टीम में ज्यादा सरप्राइज नहीं होने वाले हैं. पाकिस्तान टीम में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, सलमान आगा, कामरान गुलाम, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिलने की संभावना है. 

फखर जमां को मिलेगी जगह 


रिपोर्ट में आगे बताया गया कि साइम अयूब के इंजरी के चलते बाहर होने से उनकी जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में फखर जमां भी ले सकते हैं. उनके अलावा साउद शकील और खुशदिल शाह भी टीम में हो सकते हैं. वहीं अब्दुल्ला शफीक, इरफान खान, सुफयान मुकीम और मोहम्मद हसनैन जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम आठ फरवरी से न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के सामने घर में ट्राई नेशन सीरीज भी खेलेगी. इस वनडे सीरीज का आगाज आठ फरवरी को होगा और 14 फरवरी को फाइनल खेला जाना है. 

ट्राई नेशन सीरीज का शेड्यूल :- 

8 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड 
10 फरवरी – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 
12 फरवरी – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका 
14 फरवरी – फाइनल 

ये भी पढ़ें