'हमने खिलाफ 10 टेस्‍ट, वनडे और टी20 मैच खेलो, पता चल जाएगा कौन बेस्‍ट है', चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्‍तान टीम के जल्‍दी बाहर होने के बावजूद दिग्‍गज ने दी टीम इंडिया को खुली चुनौती

'हमने खिलाफ 10 टेस्‍ट, वनडे और टी20 मैच खेलो, पता चल जाएगा कौन बेस्‍ट है', चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्‍तान टीम के जल्‍दी बाहर होने के बावजूद दिग्‍गज ने दी टीम इंडिया को खुली चुनौती
शाहीन शाह अफरीदी से हाथ मिलाते विराट कोहली

Highlights:

भारत ने पाकिस्‍तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया.

सकलैन मुश्‍ताक ने भारत को पाकिस्‍तान के खिलाफ 30 मैचों की बाइलेटरल सीरीज खेलने की चुनौती दी.

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को धूल चटा दी है और इसके साथ ही टूर्नामेंट से उसका बोरिया बिस्‍तर भी समेट दिया है, मगर पाकिस्‍तान के पूर्व गेंदबाज सकलैन मुश्‍ताक भारत के हाथों पाकिस्‍तान की हार को अभी तक स्‍वीकार नहीं कर पाए और उन्‍होंने भारत को पाकिस्‍तान के साथ 10 टेस्‍ट, 10 वनडे और 10 टी20 मैच खेलने की चुनौती दे डाली. उनका कहना है कि वह भारतीय टीम अगर बेस्‍ट है तो वह पाकिस्‍तान के साथ तीनों फॉर्मेट में 10-10 मैच खेले. 24 न्‍यूज से बात करते हुए पूर्व पाकिस्‍तानी स्पिनर ने कहा- 

अगर हम राजनीतिक चीजों एक तरफ रख दें तो भारतीय टीम वाकई में एक अच्‍छी टीम हैं. वह शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. यदि आप वाकई में एक अच्‍छी टीम हैं  तो मुझे लगता है कि चलो पाकिस्‍तान के खिलाफ 10 वनडे, 10 टेस्‍ट और 10 टी20 मैच खेलें और फिर सब कुछ साफ हो जाएगा कि कौन टीम ज्‍यादा अच्‍छी है. 

राजनीतिक वजहों से भारत और पाकिस्‍तान की टीम 2007 से एक दूसरे के खिलाफ टेस्‍ट नहीं खेली है. दोनों के बीच पिछला टी20 मैच वर्ल्‍ड कप 2024 में खेला गया था. मुश्‍ताक  का मानना है कि अगर पाकिस्‍तान अच्‍छी तैयारी करता हैं और सही फैसले लेता हैं  तो वह भारत को हरा सकता है.  उन्‍होंने कहा- 

 

यदि हम अपनी तैयारी सही तरीके से करें और चीजों को सही दिशा में सुलझाएं तो हम ऐसी स्थिति में होंगे जहां हम दुनिया और भारत को भी ठोस जवाब दे सकेंगे.


सकलैन मुश्‍ताक ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान के निराशजन प्रदर्शन के बाद चैलेंज दिया है. पाकिस्‍तान 29 सालों में पहली बाद आईसीसी इवेंट  की मेजबानी कर रहा है, मगर मेजबान टीम ही ग्रुप स्‍टेज से बाहर हो गई. टूर्नामेंट में मेजबान टीम एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें :- 

न्‍यूजीलैंड से वो 25 साल पुराना हिसाब, जिसे टीम इंडिया अभी तक नहीं कर पाई बराबर, दुबई में खत्‍म हो सकता है इंतजार

IND vs NZ मैच से पहले न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने बांधे विराट कोहली की तारीफों के पुल, बोले- आज के समय में...

IPL से पहले चेहरा ह‍ुआ पैरालिसिस, अब भारतीय गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर किया धमाका, साउथ अफ्रीका के तीन धुरंधर बने शिकार