भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में आर या पार की लड़ाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. दोनों के बीच मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आज जीत हासिल करने वाली टीम 9 मार्च को फाइनल खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम अपने घर लौटेगी. फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के बीच ही कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है.
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया जहां ग्रुप ए के टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रही थी. हालांकि दोनों ही टीम इस टूर्नामेंट में अजेय है. जहां रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने ग्रुप लेवल पर अपने तीनों मैचों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल कब खेला जाएगा?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मंगलवार चार मार्च को खेला जाएगा.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल किस समय शुरू होगा?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का ब्रॉडकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का ब्रॉडकास्ट भारत में स्पोर्ट्स 18 और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जैक फ्रेजर मैकगर्क, एरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जॉस इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवरी संघा, एडम जम्पा, कूपर कोनोली
ये भी पढ़ें: