5126 गेंद मे मोहम्मद शमी ने वो कर दिखाया, जो क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका

5126 गेंद मे मोहम्मद शमी ने वो कर दिखाया, जो क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका
मोहम्मद शमी

Highlights:

मोहमद शमी का धमाकेदार आगाज

शमी जैसा अब कोई नहीं

शमी ने अपने नाम किया बड़ा करिश्मा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जैसे ही बांग्लादेश के धाकड़ बल्लेबाज जाकिर अली का शिकार किया.  इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट इतिहास में एक बड़े कारनामे को अंजाम देने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए. शमी अब वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम गेंद में 200 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सबको पछाड़ दिया.  

मोहम्मद शमी जैसा अब कोई नहीं 


दुबई के मैदान में बांग्लादेश के सामने शमी ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले ओवर में ही उनके सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद भी शमी नहीं नहीं रुके और नई गेंद से पारी के सातवें ओवर में महेदी हसन मिराज को चलता कर दिया. अब शमी वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ एक विकेट दूर थे. शमी ने बाद में अपने दूसरे स्पेल में पारी के 43वे ओवर में जैसे ही जाकिर अली का शिकार किया.  वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज यानी सबसे कम गेंद में 200 वनडे विकेट लेने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने मिचेल स्टार्क और सक़लैन मुश्ताक जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया.  

वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज :- 

𝟱𝟭𝟮𝟲 गेंद - मोहम्मद शमी
5240 गेंद - मिशेल स्टार्क
5441 गेंद - सकलैन मुश्ताक
5640 गेंद - ब्रेट ली
5783 गेंद - ट्रेंट बोल्ट

शमी ने खोला पंजा 

वहीं मैच की बात करें तो बांग्लादेश के एक समय 35 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद तौहीद ह्रदय और जाकिर अली ने मोर्चा संभाला. इन दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन शमी ने जाकिर और आउट करके इसे तोड़ा. जिससे जाकिर अली 114 गेंद में चार चौके से 68 रन बनाकर चलते बने. जबकि शमी ने बाद में पांच विकेट हॉल लिया. शमी की कहर बरपाती गेंदबाजी के बावजूद तौहीद ह्रदय (100) ने शतकीय पारी खेली. जिससे बांग्लादेश की टीम ने भारत को चेज करने के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया. 

ये भी पढ़ें :- 

भारत- बांग्लादेश मैच की इस तस्वीर ने बढ़ाई दुनियाभर के क्रिकेटरों की टेंशन, क्या खत्म होने की कगार पर है वनडे क्रिकेट, जानें पूरा मामला

459 दिन बाद शमी ने ICC टूर्नामेंट में आते ही किया धमाल, पहले ओवर में बांग्लादेशी ओपनर को कैसे किया ढेर? Video वायरल