पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जाएगी. टीम इंडिया दुबई में अपने मैच खेलेगी. 19 फरवरी को शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. जबकि टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में अपने अभियान का आगाज करेगी. आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. टीम इंडिया भी इसकी तैयारी में जुटी हुई है. टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करने से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करने से पहले टीम इंडिया दुबई में कम से कम एक अभ्यास मैच खेलेगी. हालांकि भारतीय टीम किस टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेलेगी, वो अभी तय नहीं हुआ है. दरअसल टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा और भारतीय टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगी. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाती है, तभी इस टूर्नामेंट का फाइनल भी दुबई में ही खेला जाएगा. अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करता है तो फाइनल पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा.
प्रैक्टिस मैचों की अभी तक नहीं हुई घोषणा
इस टूर्नामेंट के लिए 12 फरवरी से टीमें पाकिस्तान पहुंचना शुरू हो जाएगी. इस टूर्नामेंट के प्रैक्टिस मैचों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. ट्रेनिंग की सुविधाओं पर अभी पाकिस्तान में काम चल रहा है. दरअसल पाकिस्तान कराची, लाहौर और रावलपिंडी तीन स्थानों पर इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा और तीनों ही स्टेडियम में अभी रिनोवेशन और अपग्रेडशन का काम तेजी से चल रहा है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के लिए पूरा काम खत्म करने के लिए 25 जनवरी की डेडलााइन है. हालांकि पहले ये डेडलाइन 31 दिसंबर थी, मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उस डेडलाइन में काम पूरा नहीं कर पाया.
पाकिस्तान के तीनों स्टेडियम में चल रहे रिनोवेशन के काम पर आईसीसी अपनी नजर रखे हुए है. आईसीसी डेलीगेशन पाकिस्तान में स्टेडियम के कंस्ट्रक्शन पर लगातार नजर रख हुए है. बीते दिनों ऐसी रिपोर्ट चल रही थी कि इतने कम समय में पाकिस्तान के लिए पूरा काम खत्म मुश्किल चल लग रहा था, मगर आईसीसी डेलीगेशन ने अभी तक डवलपमेंट्स को लेकर कोई चिंता नहीं जताई है. सोर्स का कहना है-
आईसीसी डेलीगेशन ने अभी तक स्टेडियम के काम को लेकर कोई चिंता नहीं जताई. अगर कोई चिंता होगी तो देखेंगे कि क्या करने की जरूरत है. एक आकस्मिक योजना है और यह नई नहीं है. सभी बड़े आयोजनों में हमेशा यह होती है, लेकिन रिनोवेशन को लेकर फिर भी कोई चिंता नहीं है.
वेन्यू की जिम्मेदारी मेजबान की है. यहां तक कि पिचों पर आईसीसी पिच मैनेजर काम करते हैं. यदि जरूरत हो तो वे इसकी देखरेख करते हैं.
सोर्स ने बताया कि पाकिस्तान ने 25 जनवरी की डेडलाइन तय की है. सोर्स ने कहा-
पाकिस्तान ने इसके लिए 25 जनवरी की समयसीमा तय की है, जबकि पहले यह 31 दिसंबर थी. यह देखना होगा कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं. जहां तक स्टेडियम निर्माण का सवाल है, हमेशा विकल्प मौजूद होते हैं, लेकिन इस पर कोई कमेंट करना जल्दबाजी होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में है. भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
युजवेंद्र चहल के लिए बुरी खबर, टीम से हुए बाहर, HCA ने बताई गेंदबाज को ना चुनने की वजह