Champions Trophy Final Live Streaming: भारत न्‍यूजीलैंड के बीच खिताब की जंग, कब और कहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स

Champions Trophy Final Live Streaming: भारत न्‍यूजीलैंड के बीच खिताब की जंग, कब और कहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स
रोहित शर्मा और मिचेल सैंटनर

Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा.

दुबई में दोनों टीमें टकराएंगी.

भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 9 मार्च को आमने सामने होगी. दोनों टीमें दुबई में टकराएंगी. भारतीय टीम को 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिये न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम से तो रविवार को फाइनल में पार पाना ही होगा.  भारत के लिये न्यूजीलैंड हमेशा कठिन चुनौती साबित हुआ है और आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का उसके खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10 . 6 का है. न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट दौर में भारत के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीते हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय अजेय रही है.

ग्रुप स्‍टेज में भारत ने बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड को हराया था, जबकि सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को धूल चटाई. वहीं कीवी टीम को अपने अभियान में अभी तक एक हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम ने ग्रुप स्‍टेज में पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश को हराया था. जबकि भारत के हाथों 44 रन से हार झेलनी पड़ी थी. ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहते हुए कीवी टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री, जहां साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया. 

भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कब खेला जाएगा?
भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च, रविवार को खेला जाएगा.


भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल किस समय शुरू होगा?
भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कहां खेला जाएगा?
भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा.


भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का ब्रॉडकास्‍ट कहां देख सकते हैं?
भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का ब्रॉडकास्‍ट भारत में स्पोर्ट्स 18 और स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.


भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है. 

भारत और न्‍यूजीलैंड का स्‍क्‍वॉड


भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

न्‍यूजीलैंड : मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स,  रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​

ये भी पढ़ें :- 

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए कैसी होगी पिच? गेंदबाज ढहाएंगे कहर या बल्लेबाजों का होगा फायदा, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- तरीका देख लिया है, अब...

मोहम्‍मद शमी के रोजा ना रखने पर बवाल काटने वालों को हरभजन सिंह का करारा जवाब, बोले- आप घर पर बैठे हैं, मगर...