IND vs PAK, Live Streaming: टीम इंडिया के सामने डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्‍तान की चुनौती, कब और कहां देखें चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का सबसे हाईवोल्‍टेज मैच

IND vs PAK, Live Streaming: टीम इंडिया के सामने डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्‍तान की चुनौती, कब और कहां देखें चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का सबसे हाईवोल्‍टेज मैच
रोहित शर्मा और मोहम्‍मद रिजवान

Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 23 फरवरी को खेला जाएगा.

दुबई में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाईवोल्‍टेज मैच.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे हाईवोल्‍टेज मैच का इंतजार खत्‍म होने को है. टीम इंडिया के सामने डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्‍तान 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर उतरेगी. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई  वाली  टीम इंडिया की निगाह पाकिस्‍तान से 2017 की हार का हिसाब बराबर करने के साथ ही सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर टिकी होगी. 2017 में खेले गए पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्‍तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था.इस टूर्नामेंट में भारत ने जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की, वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

इस मुकाबले में भारत का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है. वहीं पाकिस्‍तान के लिए बाबर आजम की फॉर्म चिंता का विषय है. बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 320 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 90 गेंद में 64 रन बनाए थे और धीमी गति से रन बनाने के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी. यही नहीं सलामी बल्लेबाज फखर जमां के चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो जाने से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जमां की जगह इमाम उल हक को चुना गया है और वह यहां टीम से जुड़ गए हैं. 


भारत vs पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच कब खेला जाएगा?

भारत vs पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच रविवार 23 फरवरी को खेला जाएगा.


भारत vs पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच किस समय शुरू होगा?
भारत vs पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

भारत vs पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच कहां खेला जाएगा?
भारत vs पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा.


भारत vs पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का ब्रॉडकास्‍ट कहां देख सकते हैं?

भारत vs पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का ब्रॉडकास्‍ट भारत में स्पोर्ट्स 18  और स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.


भारत vs पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत vs पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है. 

भारत और पाकिस्‍तान का स्‍क्‍वॉड

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली नहीं पाकिस्तान के सामने 60 गेंद में शतक ठोकेगा ये भारतीय जांबाज? युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी

बड़ी खबर: विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले क्या हो गए चोटिल? दुबई से सामने आई डराने वाली तस्वीर

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले लिया बड़ा फैसला, हर कोई कर रहा तारीफ लेकिन एक इंसान ऐसा भी है जो...