आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण चक्रवर्ती की एंट्री धमाकेदार रही थी, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए मुकाबले में पांच विकेट चटका विरोधी टीम को पस्त कर दिया था. ऐसे में इसमें कोई दो राय नहीं फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को अगर किसी भारतीय खिलाड़ी से सबसे ज्यादा डर लग रहा है तो वो वरुण चक्रवर्ती हैं.
वरुण ने आठ टीमों के टूर्नामेंट के 2025 एडिशन में दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सात विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में, वरुण ने दो विकेट चटकाए, जिसमें ट्रेविस हेड का अहम विकेट भी शामिल था. भारत के खिलाफ अहम मुकाबले से ठीक पहले मिचेल सैंटनर ने 33 साल के स्पिनर की तारीफ की और यहां तक कहा कि ग्रुप स्टेज के दौरान जो उन्होंने फास्ट आर्म गेंद फेंकी थी उसने मुझे पूरी तरह चौका दिया था.
वरुण मिस्ट्री है
सैंटनर ने कहा कि, "थोड़ा रहस्य है, लेकिन यह पहली बार था जब कुछ खिलाड़ी उनका सामना कर रहे थे. मुझे लगता है अब वो वरुण को पकड़ना सीख गए होंगे. अगर पिच इसी तरह खेलती है, तो यह उनके तीनों अन्य स्पिनरों के साथ एक चुनौती होगी. मुझे लगता है कि लड़के कल के लिए तैयार होंगे.
सैंटनर ने आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि अब हम स्पष्ट रूप से जानते हैं कि उनके खतरे क्या हैं. 115 किमी प्रति घंटे की आर्म बॉल, जिसने मुझे चौंका दिया. यह थोड़ा खतरा था. लेकिन हम जानते हैं कि वह एक चुनौती होने जा रहा है.''
न्यूजीलैंड वर्तमान में मैट हेनरी की फिटनेस को लेकर चिंतित है, जिन्हें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान कंधे में चोट लगी थी. सैंटनर ने कहा कि जब हम अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेंगे तो प्रबंधन इस पर फैसला करेगा.
मैट का फैसला अंतिम समय में लिया जाएगा
सैंटनर ने अंत में कहा कि,"मैट गेंदबाजी करेंगे, ताकि देख सकें कि वह कैसा है. मुझे लगता है कि उसके बाद हम कोई फैसला लेंगे.''बता दें कि, न्यूजीलैंड ने दो ICC खिताब जीते हैं जिसमें 2000 में ICC नॉकआउट और 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC). दोनों ही मौकों पर, कीवी टीम ने भारत को हराकर खिताब जीता.
इसपर सैंटनर ने कहा कि, "उम्मीद है कि हम तीसरी बार भाग्यशाली होंगे. भारत कल एक चुनौती बनने जा रहा है. वे बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. वे इन परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं. मुझे लगता है कि हम भी अच्छा खेल रहे हैं. बेशक, जाहिर है, परिस्थितियां थोड़ी अलग हैं. लेकिन मुझे लगता है कि कुछ दिन पहले भारत के खिलाफ रन बनाने और परिस्थितियों को समझने में हमें निश्चित रूप से मदद मिलेगी. लेकिन यह एक नॉकआउट गेम है. और मुझे लगता है कि जो भी उस दिन बेहतर करेगा, वह ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा.''
ये भी पढ़ें: