आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले जहां दुबई के एक ही मैदान में खेल रही है. वहीं बाकी टीमों को उसके सामने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान से दुबई और दुबई से फिर पाकिस्तान ट्रेवल करना पड़ा है. इस कड़ी में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले पाकिस्तान में मैच खेले और उसके बाद भारत के सामने लीग स्टेज का मुकाबला खेलने के लिए दुबई आई. दुबई के बाद फिर सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान गई और अब फाइनल के लिए पाकिस्तान से दुबई आ चुकी है. इस तरह फाइनल से पहले करीब 6000 किलोमीटर का ट्रेवल करने वाली टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर का दर्द बाहर आया.
मिचेल सैंटनर ने क्या कहा ?
दरअसल, पाकिस्तान से दुबई के बीच फ्लाइट से 1538 किलोमीटर की दूरी है. इसको न्यूजीलैंड की टीम चार बार तय कर चुकी है. जिससे उसका ट्रेवल टूर्नामेंट में अभी तक करीब छह हजार किलोमीटर से ज्यादा का हो चुका है. अब नौ मार्च को होने वाले फाइनल से पहले मिचेल सैंटनर ने टीम के ट्रेवल को लेकर क्रिक मेट वाइस से बातचीत में कहा,
ट्रेवल इस टूर्नामेंट में हम सभी के लिए एक अलग चैलेंज की तरह बना हुआ है. दुबई से पाकिस्तान और पाकिस्तान से दुबई के सफर को मेरी टीम के सभी खिलाड़ी समझ रहे हैं और ये इस टूर्नामेंट का हिस्सा है. हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेलने से टीम को काफी फायदा हुआ है. ये टूर्नामेंट काफी छोटा है और आप तीन मैच खेलकर सेमीफाइनल में आ जाते हैं और अब हम आगे बढ़ेंगे.
25 साल बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने उतरेगी न्यूजीलैंड
वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की बात करें तो न्यूजीलैंड ने साल 2000 में भारत को ही हराकर इसका खिताब पहली बार हासिल किया था. इसके बाद से न्यूजीलैंड की टीम अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी को हासिल नहीं कर सकी है. जबकि आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2019 के फाइनल में जगह बनाई थी. जहाना उसे इंग्लैंड से हार मिली थी और अब न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में भारत के सामने जीत के लिए सब कुछ झोंकना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-