आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी तो पाकिस्तान के पास है लेकिन इसे हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले जहां दुबई में खेल रही है. वहीं बाकी टीमों को भारत से मैच खेलने के लिए पाकिस्तान से दुबई और दुबई से फिर पाकिस्तान ट्रेवल करना पड़ रहा है. इसका शिकार न्यूजीलैंड की टीम भी बने जब उसे लीग स्टेज का मैच खेलने के लिए दुबई जाना पड़ा और उसके बाद फिर से सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान के लाहौर वापस आना पड़ा. इस तरह की भागमभाग को लेकर अब न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का दर्द बाहर आया.
मिचेल सैंटनर ने क्या कहा ?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड की टीम पांच मार्च को सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के सामने लाहौर के मैदान में खेलेगी. इससे पहले दुबई के मैदान में भारत के सामने हार के बाद पाकिस्तान फिर से जाने के बाद मिचेल सैंटनर ने कहा,
शेड्यूल अब हर एक जगह का मुद्दा बन गया है.मुझे नहीं पता कि आप हैवी अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल, फ्रेंचाइज क्रिकेट शेड्यूल और फिर आईसीसी इवेंट के शेड्यूल में कैसे बदलाव करने की कोशिश कर सकते हैं. ये काफी चैलेंजिंग है और लॉजिस्टिक रूप से काफी मुश्किल होती है. लेकिन मुझे लगता है कि हर एक खिलाड़ी प्रोफेशनल है और जब तक आप खेल के लिए तैयार हैं तो ये सुनिश्चित करें कि रिकवरी काफी महत्वपूर्ण है.
भारत जीता तो फिर आना पड़ सकता है दुबई
न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो उसने पाकिस्तान में रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. जबकि भारत के सामने मैच के लिए दुबई ट्रेवल करना पड़ा और उसे वहां पर हार मिली. अब न्यूजीलैंड की टीम फिर से पाकिस्तान में है और साउथ अफ्रीका के सामने सेमीफाइनल जीतती है तो भारत के ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल जीतने पर उसे फिर से दुबई ट्रेवल करना होगा. इस तरह की भागमभाग को लेकर तमाम देश आईसीसी के शेड्यूल पर सवाल उठा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-