लोग चाहते हैं कि मैं विराट कोहली का नाम लूं लेकिन...RCB में शामिल हुआ खिलाड़ी इस शख्स के साथ करना चाहता है काम

लोग चाहते हैं कि मैं विराट कोहली का नाम लूं लेकिन...RCB में शामिल हुआ खिलाड़ी इस शख्स के साथ करना चाहता है काम
आईपीएल के दौरान दिनेश कार्तिक और विराट कोहली

Story Highlights:

जितेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है

जितेश ने कहा कि वो कोहली नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं

जितेश को नीलामी में फ्रेंचाइज ने 11 करोड़ में खरीदा था

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो पूर्व विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक के साथ काम करने के लिए बेहद ज्यादा उत्साहित हैं. कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद आईपीएल से रिटायरमेंट ले ली थी. ऐसे में आरसीबी ने नीलामी के दौरान जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में खरीदा था. 31 साल का खिलाड़ी इससे पहले पंजाब किंग्स के साथ साल 2022 से लेकर 2024 तक था. लेकिन खराब फॉर्म के चलते पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया. 

स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत में जितेश ने कहा कि, मैं डीके भाई के साथ काम करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं. उन्होंने आरसीबी के लिए वही काम किया था जो मैं करने जा रहा हूं. मैं उन्हीं की जगह पर हूं. ऐसे में लोग चाहते हैं कि मैं विराट कोहली का नाम लूं लेकिन मैं यहां दिनेश कार्तिक भाई का नाम लेना चाहूंगा क्योंकि वो ऐसे शख्स हैं जो मुझे काफी कुछ सीखा सकते हैं. 

डीके भाई के साथ काम करना चाहता हूं

जितेश ने आगे कहा कि, "मुझे इतनी बड़ी रकम की उम्मीद नहीं थी. मुझे 6 से 8 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद थी. लेकिन RCB ने मुझ पर इतना भरोसा दिखाया और मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं. दबाव से ज्यादा, यह मेरे लिए एक चुनौती है और मुझे लगता है कि मैं इसके लायक हूं. मुझे अच्छा लगता है कि उन्होंने राइट टू मैच विकल्प के लिए मेरी कीमत बढ़ाकर मुझ पर इतनी बड़ी कीमत लगाई. इससे मुझे दबाव के बजाय ज़्यादा आत्मविश्वास मिला. अब मेरी बारी है कि मैं टीम को वापस अपना योगदान दूं.''

जितेश ने पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका में कई अहम पारियां खेली हैं.  तीन सीजन में लगभग 23 की औसत और 151.14 की स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए हैं. उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 2023 में भारतीय टी20 टीम में जगह दिलाई. जितेश शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि उनका ध्यान रन बनाने के बजाय RCB के लिए ज़्यादा से ज़्यादा मैच जीतने पर रहेगा. महाराष्ट्र में जन्मे विकेटकीपर भारतीय टी20 टीम के साथ अपने मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए, नौ मैचों में उनका औसत 14.28 और स्ट्राइक रेट 147.05 रहा.

मैं आउट हो जाऊं लेकिन टीम जीतनी चाहिए

जितेश ने आगे कहा कि, "मैं रन बनाने के बजाय आरसीबी के लिए मैच जीतने पर अधिक ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं. मुझे मैच जीतना पसंद है. अगर मैं रन बनाता हूं लेकिन टीम हार जाती है, तो मुझे यह पसंद नहीं है. मैं सबसे खुश व्यक्ति होता हूं अगर मैं शून्य पर आउट हो जाता हूं, लेकिन टीम जीत जाती है. खेल में हार-जीत सबसे बड़ी चीज है.'' पिछले पांच सीजन में से चार में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बावजूद आरसीबी अभी भी अपने मायावी आईपीएल खिताब की तलाश में है.

'जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को लेकर है शक', चैंपियंस ट्रॉफी में किसका खेलना मुश्किल, दिनेश कार्तिक ने बता दिया नाम

Exclusive: संजू सैमसन ने आखिरी वनडे में ठोका था शतक फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिलेगी जगह, बड़ी वजह आई सामने

Exclusive: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा फायदा, जसप्रीत बुमराह खेलेंगे ये सीरीज