टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरे उन्होंने इतिहास बना दिया. वो अब वनडे में 11,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बैटर बन चुके हैं. विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले वो दूसरे बैटर हैं. 37 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मेन इन ब्लू के लिए अपने 269वें वनडे मैच की 261वीं पारी में 11000 रन का आंकड़ा पार किया. कोहली, जिनके नाम अब तक खेले गए 297 वनडे मैचों में 13,963 रन हैं उन्होंने 16 जून, 2019 को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 230वें मैच की 222वीं पारी के दौरान वनडे में 11,000 रन का आंकड़ा पार किया था.
वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली (भारत) – 222
रोहित शर्मा (भारत) – 261
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 276
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 286
सौरव गांगुली (भारत) – 288
जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 293
रोहित वनडे में 11,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के कुल 10वें बल्लेबाज हैं. अगर भारत दुबई में बांग्लादेश को हराने में कामयाब हो जाता है, तो रोहित मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद 100 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. रोहित की कप्तानी में भारत ने अब तक सभी फॉर्मेट में खेले गए 137 मैचों में से 99 में जीत हासिल की है.
भारत के कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत
एमएस धोनी - 179
विराट कोहली - 137
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 104
रोहित शर्मा - 99
सौरव गांगुली - 97
बता दें कि कोहली के पास भी इतिहास रचने का मौका होगा. पूर्व भारतीय कप्तान अगर गुरुवार को दुबई में कम से कम 37 रन बनाते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में 14,000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे.
पूर्व भारतीय कप्तान के नाम अब तक खेले गए 297 वनडे मैचों में 13,963 रन हैं. वह वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने से 37 रन दूर हैं. 463 वनडे मैचों में 18,426 रन बनाकर अपने करियर का अंत करने वाले तेंदुलकर ने 6 फरवरी, 2006 को पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 378वें वनडे मैच की 350वीं पारी में अपना 14,000वां वनडे रन बनाया था.
ये भी पढ़ें: