आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सामने हार के बाद पाकिस्तान टीम को चारों तरफ से जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने जहां अपने ही देश की टीम का जमकर मजाक उड़ाया. वहीं भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने कहा कि इमरान खान होते तो सबको बल्ले से मारते.
सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?
स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में सुनील गावस्कर से सवाल पूछा गया कि अगर इस टीम के कप्तान पाकिस्तान के इमरान खान खोते तो हार के बाद क्या होता. इस पर सुनील गावस्कर ने मजेदार बयान देते हुए कहा,
पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान अगर होते तो सबकी बल्ले से पिटाई लगा देते.
वहीं सुनील गावस्कर ने जावेद मियांदाद को याद करते हुए कहा,
वो क्या करते थे ऐसे मैच में बीच-बीच में चौके लगा देते थे. लेकिन जब आखिर के ओवर्स आते थे तो छक्के से बातें करते थे. जैसा की एमएस धोनी और विराट कोहली करते हैं. ठीक उस समय जावेद मियांदाद करते थे. ऐसे खिलाड़ी मिसिंग हैं.
बाबर आजम को अपने लोगों से सपोर्ट की जरूरत
सुनील गावस्कर ने आगे बाबर आजम को लेकर कहा,
मैं यहीं चाहूंगा कि बाबर आजम के फैंस उनको पाकिस्तान में उसी तरह सपोर्ट करें. जैसे कि हमारे यहां धोनी और रोहित शर्मा को करते हैं. बाबर आजम के लिए ऐसा माहौल बनाए कि उनकी आलोचना नहीं होगी तो फिर शायद उनके लिए कुछ बदल सकता है.
वहीं पाकिस्तान टीम की बात करें तो पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद भारत के सामने हार के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. इस बात को उनके कप्तान रिजवान भी स्वीकार कर चुके हैं. पाकिस्तान की टीम अब अपना अंतिम मुकाबला बांग्लादेश के सामने 27 फरवरी को खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-