न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले खुलासा किया है कि उनके लिए एक भारतीय खिलाड़ी सबसे बड़ा खतरा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले स्टीड ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ फाइनल में उनकी टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़ा खतरा होंगे और इस रहस्यमयी स्पिनर से निपटने के लिए उनकी टीम को अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा.
स्टीड ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा-
उन्होंने हमारे खिलाफ पिछले मैच में 42 रन देकर पांच विकेट लिए थे. इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह खेलेंगे. वह बहुत अच्छे गेंदबाज है और हमारे खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अपनी स्किल्स का शानदार नमूना पेश किया था. वह इस मैच में हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है.
उन्होंने कहा-
इसलिए हमें अपनी सोच इस पर केंद्रित करनी होगी कि हम कैसे उन्हें नाकाम कर सकते हैं और किस तरह से उनके खिलाफ रन बना सकते हैं.
पिछले मैच से सीख लेना चाहती है टीम
स्टीड ने कहा कि इसके लिए उनकी टीम भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच से कुछ सीख लेगी. उन्होंने इसके साथ ही इस बात को भी कोई खास तवज्जो नहीं दी कि भारत को यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि शेड्यूल बनाना उनके हाथ में नहीं है और उन्हें इसे लेकर कोई टेंशन नहीं है और उनहोंने भी एक मैच दुबई में खेला है, जिससे वह सीख लेना चाहते हैं.
ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ मुकाबला दुबई में खेला था. जहां भारत ने 11 गेंद पहले चार विकेट से जीत हासिल की थी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई थी, जबकि कीवी टीम ग्रुप स्टेज में दूसरे नंबर पर रही थी.
ये भी पढ़ें :-