विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम, राहुल द्रविड़ का धमाकेदार रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाले बने भारत के पहले खिलाड़ी

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम, राहुल द्रविड़ का धमाकेदार रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाले बने भारत के पहले खिलाड़ी
नाथन एलिस का कैच लेने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन

Highlights:

विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है

कोहली अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं

विराट कोहली ने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. ​​कोहली ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर जोस इंग्लिस का कैच लेने के बाद राहुल द्रविड़ का एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो मैच में भारत का चौथा विकेट था. कोहली ने शॉर्ट कवर पर इंग्लिस का कैच लिया, जिसने 36 साल के स्टार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर दिया. यह उपलब्धि भारत के पूर्व कप्तान के जरिए भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने के मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड को तोड़ने के कुछ ही दिनों बाद आई है.

कोहली ने अब भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 335 विकेट लिए हैं और द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 334 कैच लिए हैं. द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 332 कैच पकड़े जबकि एशिया XI और वर्ल्ड XI के लिए खेलते हुए दो कैच पकड़े. किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 से ज़्यादा कैच नहीं लिए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच (गैर विकेटकीपर)

विराट कोहली 335
राहुल द्रविड़ 334
मोहम्मद अजहरुद्दीन 261
सचिन तेंदुलकर 256
रोहित शर्मा 223

पूरी दुनिया में सिर्फ रॉस टेलर (351), रिकी पोंटिंग (364) और महेला जयवर्धने (440) ने ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज से ज्यादा कैच लिए हैं.

कोहली ने अब वनडे क्रिकेट में 160 कैच लेकर संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा कैच भी लिए हैं और रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 121 कैच लिए हैं, जो द्रविड़ (210) और वीवीएस लक्ष्मण (135) के बाद किसी भारतीय के जरिए लिए गए सबसे ज्यादा कैच हैं. टी20 में उनके नाम 54 कैच हैं. भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ रोहित शर्मा (65) के नाम ज्यादा कैच हैं जबकि हार्दिक पंड्या के नाम भी इतने ही कैच हैं.

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली-रोहित शर्मा का बीच मैदान कुलदीप यादव पर झल्लाए, एक साथ दोनों ने क्यों दी गाली? देखें VIDEO

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने ऐसा क्या किया कि अंपायर को आना पड़ा बीच में, गेंदबाजी के दौरान हाथ से हटवाई टेप, जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को दिखाया आईना, कहा- दुबई में हमने जो तीन मैच खेले हैं, उन तीनों में...