Duleep Trophy : मयंक अग्रवाल की दमदार फिफ्टी से हनुमा विहारी की टीम ने फाइनल में बनाई जगह, नॉर्थ जोन को मिली हार

Duleep Trophy : मयंक अग्रवाल की दमदार फिफ्टी से हनुमा विहारी की टीम ने फाइनल में बनाई जगह, नॉर्थ जोन को मिली हार

भारत में खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophhy) के सेमीफाइनल मुकाबले में हनुमा विहारी की कप्तानी वाली साउथ जोन टीम ने नॉर्थ जोन को दो विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही साउथ जोन की टीम अब फाइनल में पहुंच गई है. नॉर्थ जोन की टीम ने साउथ जोन को 215 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में साउथ जोन को अंतिम दिन 194 रनों की दरकार थी और उसके पास 10 विकेट थे. जिसमें सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 57 गेंदों पर 7 चौके से 54 रनों का योगदान दिया और टीम को जीत दिला डाली. अब 12 जुलाई को फाइनल में साउथ जोन का सामना वेस्ट जोन की टीम से होगा.

 

मयंक और हनुमा ने खेली शानदार पारी 


नॉर्थ जोन की टीम के सामने 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ जोन की टीम ने बिना विकेट गंवाए तीसरे दिन की समाप्ति तक 21 रन बना लिए थे. इसके आगे मयंक अग्रवाल और साई सुदर्शन ने चौथे दिन पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों के बीच ओपनिंग में 44 रनों की साझेदारी हुई. तभी साई सुदर्शन 17 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद आर. समर्थ भी जल्दी ही 5 रन बनाकर आउट हो गए. जिससे साउथ जोन के एक समय 59 रन पर दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद कप्तान हनुमा विहारी ने अग्रवाल के साथ पारी को संभाला. अग्रवाल जहां 57 गेंदों में 7 चौके से 54 रन बनाकर चलते बने. वहीं 42 गेंदों में 8 चौके से 43 रन हनुमा विहारी ने बनाए. हालांकि तब तक टीम जीत के करीब पहुंच गई थी. अंत में स्पिनर आर साई किशोर ने 11 गेंदों में दो छक्के से 15 रन बनाकर टीम को जीत दिला डाली. साउथ जोन ने 8 विकेट पर 219 रन बनाकर दो विकेट से जीत हासिल कर ली.

 

विजयकुमार ने 5 विकेट लेकर किया कमाल 


मैच में इससे पहले नॉर्थ जोन की टीम ने पहली पारी में 198 रन बनाए थे. इसके जवाब में पहली पारी में साउथ जोन की टीम 195 रन ही बना सकी और तीन रन पीछे रह गई थी. जिसके बाद अब साउथ जोन की टीम से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए विजयकुमार वैशाक ने 5 विकेट चटकाए और नॉर्थ जोन की दूसरी पारी को 211 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. विजयकुमार की गेंदबाजी के ही चलते साउथ जोन को चेज करने के लिए आसान लक्ष्य मिला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ashes 2023 : हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम को गार्ड ने क्यों घुसने नहीं दिया, सामने आई वजह

IND vs WI Test: पहले टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज टीम का ऐलान, 2 नए चेहरे शामिल, 20 महीने बाद धाकड़ स्पिनर की वापसी