Sanju Samson, Video : भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की टीम से अंदर और बाहर रहने वाले संजू सैमसन अभी तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके हैं. इस कड़ी में संजू सैमसन को जब दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर रखा गया तो कई फैंस इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के सपोर्ट में नजर आए थे. हालांकि संजू सैमसन को जब दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में मौका मिला तो वह पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे कई फैंस ने सोशल मीडिया में संजू सैमसन की क्लास लगा दी.
संजू सैमसन सिर्फ पांच रन ही बना सके हैं
दरअसल, संजू सैमसन को दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर रखने के बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें रेड बॉल से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी की टीम में शामिल किया. इंडिया-डी के लिए संजू सैमसन इंडिया-ए के सामने नंबर-पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे और छह गेंदों में एक चौके से सिर्फ पांच रन बनाकर ही आउट हो गए. खराब शॉट खेलकर संजू सैमसन के आउट होने का यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो फैंस ने जमकर लताड़ा. एक यूजर ने लिखा कि संजू सैमसन ने सेलेक्टर्स को सही साबित कर दिया कि उन्होंने क्यों पहले राउंड से संजू को बाहर रखा था.
ये भी पढ़ें :-