IND vs ENG: ध्रुव जुरेल शतक से चूके पर भारत को कराया 300 पार, कुलदीप यादव भी बैटिंग में चमके, शोएब बशीर के पंजे से इंग्लैंड आगे

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल शतक से चूके पर भारत को कराया 300 पार, कुलदीप यादव भी बैटिंग में चमके, शोएब बशीर के पंजे से इंग्लैंड आगे
शोएब बशीर ने रांची टेस्ट में भारत की पहली पारी में पांच शिकार किए.

Highlights:

भारतीय टीम रांची टेस्ट की पहली पारी में 307 रन पर सिमट गई.

इंग्लैंड ने रांची टेस्ट की पहली पारी में 353 रन बनाए थे.

भारतीय क्रिकेट टीम रांची टेस्ट की पहली पारी में 307 रन पर सिमट गई. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले ध्रुव जुरेल (90) और कुलदीप यादव (28) की अहम पारियों के बूते टीम इंडिया ने 300 रन का आंकड़ा पार किया लेकिन इंग्लैंड ने 46 रन की बढ़त ले ली. उसकी तरफ से दूसरा ही टेस्ट खेल रहे शोएब बशीर ने पांच विकेट लिए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया. टॉम हार्टली ने तीन शिकार किए. इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन तक चली थी. भारत ने दूसरे दिन एक समय 177 पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन जुरेल-कुलदीप के बीच आठवें विकेट के लिए 70 और जुरेल व आकाश दीप के बीच नौवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया को वापसी कराने में मदद की.

भारत ने तीसरे दिन बैटिंग की शुरुआत सात विकेट पर 219 रन के साथ की. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने एक छोर से बशीर को शुरू से ही मोर्चे पर लगा दिया. जुरेल और कुलदीप ने किसी तरह का जोखिम नहीं लिया और शुरुआती ओवर्स में बड़े आराम से सिंगल्स के जरिए स्कोरबोर्ड को चलाया और अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. दिन का पहला चौका नई गेंद लेने के बाद जुरेल ने ऑली रॉबिनसन की गेंद पर लगाया. 250 का आंकड़ा पार कराने के बाद कुलदीप आउट हो गए. वे जेम्स एंडरसन के शिकार बने. कुलदीप ने 131 गेंद का सामना किया और दो चौके लगाए.

 

 

 

जुरेल शतक से चूके

 

जुरेल ने आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज के आने के बाद मामला अपने हाथ में लिया. उन्होंने हार्टली के ओवर में छक्का और चौका लगाकर 90 रन बना लिए. वे पहले टेस्ट शतक से 10 रन दूर थे लेकिन हार्टली की एक बाहर को निकलती गेंद पर बोल्ड होने से उनकी पारी का अंत हुआ. साथ ही भारत भी सिमट गया. ध्रुव ने 149 गेंद का सामना किया और छह चौके व चार छक्के लगाए. टीम इंडिया के आखिरी तीन विकेट ने 130 रन जोड़े.

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया बनी बहानेबाज़! पिच पर डाल रही घटिया बैटिंग का दोष, वर्ल्ड कप फाइनल से रांची टेस्ट तक एक सी कहानी
भारतीय क्रिकेटर के साथ हुआ धोखा! इस कंपनी को बताया सबसे बड़ा झूठा, सोशल मीडिया पर लोगों से अपील कर निकाला गुस्सा
IND vs ENG: कुलदीप यादव की बल्लेबाजी देख गावस्कर को आई स्टीव स्मिथ की याद, ड्रेसिंग रूम के भीतर से रोहित- गिल ने भी लगाए ठहाके