Dhruv Jurel Salute Celebration: ध्रुव जुरेल ने भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट में 90 रन की जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने पहली बार टेस्ट में अर्धशतक लगाया. ध्रुव ने रांची में 149 गेंद का सामना किया और छह चौकों व चार छक्कों से सजी पारी खेली. वे सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. जब वे आए तब भारतीय टीम 161 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी और कुछ देर बाद स्कोर सात विकेट पर 177 रन हो गया था. ऐसी स्थिति में इस युवा बल्लेबाज ने जोरदार बैटिंग करते हुए अपने सेलेक्शन को सही साबित किया और भारत को 307 के स्कोर तक ले गए. वे आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक पूरा करने के बाद सेल्यूट सेलिब्रेशन के जरिए जश्न मनाया. उनके इस अंदाज का 1999 की भारत पाकिस्तान के बीच कारगिल जंग का कनेक्शन है. जानिए क्या है यह.
ध्रुव जुरेल उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं. उनके पिता नेम सिंह फौज में रहे हैं. वे कारगिल जंग का हिस्सा रहे थे. नेम सिंह बेटे ध्रुव को भी फौजी ही बनाना चाहते थे. लेकिन इस युवा का मन क्रिकेट में रमता था. ऐसे में मां के सपोर्ट से ध्रुव क्रिकेट खेलने लगे. इसके बाद कई तरह की आर्थिक मुसीबतें झेलते हुए वे अपने सपने का पूरा करने के लिए डटे रहे. इस दौरान मां ने एक बार चैन गिरवी रखकर ध्रुव को क्रिकेट किट दिलाई थी. ध्रुव ने अब रांची टेस्ट में अर्धशतक पूरा करने पर सेल्यूट सेलिब्रेशन के जरिए पिता और मां के सपोर्ट को पहचान दी. साथ ही अपने फौजी बैकग्राउंड से भी परिचय कराया.
जुरेल का यादगार टेस्ट डेब्यू
ध्रुव भारत की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. वे 2020 में फाइनल में बांग्लादेश से हारने वाली टीम का हिस्सा थे. यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई जैसे नाम उनके साथ थे. जुरेल ने राजकोट में डेब्यू किया था और वहां पर पहली पारी में ही 46 रन बनाए थे. उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए भी उपयोगी खेल दिखाया था. इसके तहत साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दिसंबर 2023 में 69 रन बनाए तो जनवरी 2024 में इंग्लैंड ए के सामने 50 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया बनी बहानेबाज़! पिच पर डाल रही घटिया बैटिंग का दोष, वर्ल्ड कप फाइनल से रांची टेस्ट तक एक सी कहानी
भारतीय क्रिकेटर के साथ हुआ धोखा! इस कंपनी को बताया सबसे बड़ा झूठा, सोशल मीडिया पर लोगों से अपील कर निकाला गुस्सा
IND vs ENG: कुलदीप यादव की बल्लेबाजी देख गावस्कर को आई स्टीव स्मिथ की याद, ड्रेसिंग रूम के भीतर से रोहित- गिल ने भी लगाए ठहाके