IND vs ENG: बेन स्टोक्स की चिंता हुई डबल, आखिरी टेस्ट में भी इंग्लैंड की हार तय, टीम इंडिया में लौटने जा रहा है सबसे बड़ा मैच विनर

IND vs ENG: बेन स्टोक्स की चिंता हुई डबल, आखिरी टेस्ट में भी इंग्लैंड की हार तय, टीम इंडिया में लौटने जा रहा है सबसे बड़ा मैच विनर
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की 5वें टेस्ट में वापसी हो सकती है

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से पीछे है और टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है. दोनों टीमों को अब आखिरी टेस्ट धर्मशाला के मैदान पर खेलना है. इंग्लैंड को अपनी लाज बचाने के लिए आखिरी टेस्ट हार हाल में जीतना होगा. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. भारत के सबसे बड़े मैच विनर गेंदबाज की टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है. हम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बात कर रहे हैं. बुमराह को पिछले टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया था. लेकिन अब बुमराह धर्मशाला टेस्ट में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

 

चौथे टेस्ट से बुमराह को मिला था आराम


वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण रांची में चौथे मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था. मैच से पहले एक आधिकारिक बयान में, बीसीसीआई ने कहा था कि बड़ी सीरीज और हाल में उनके जरिए खेले गए काफी ज्यादा क्रिकेट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

 

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी की संभावना है. यह टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर है क्योंकि भले ही वह आखिरी गेम नहीं खेल पाए थे, फिर भी बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 17 विकेट के साथ भारत के संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

 

मंगलवार को चौथे टेस्ट के बाद रांची से रवाना हुए भारतीय खिलाड़ियों को 2 मार्च को चंडीगढ़ में इकट्ठा होने का निर्देश दिया गया है. मेहमान इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ, वे 3 मार्च को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए धर्मशाला के लिए उड़ान भरेंगे.

 

केएल राहुल पहुंचे लंदन

 

टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) 5वें टेस्ट में भी हिस्सा नहीं लेंगे. राहुल अपना इलाज करवाने के लिए लंदन पहुंच चुके हैं. चोट कैसे लगी या फिर पुराना चोट है फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल जिन्हें राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच से पहले 90 प्रतिशत फिट माना गया था, धर्मशाला में पांचवें टेस्ट के लिए अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. 


 ये भी पढे़ं

EXCLUSIVE: हनुमा विहारी पर '17वें खिलाड़ी' के पिता का बड़ा आरोप, कहा-कप्‍तानी जाने के बाद गुमराह करके प्‍लेयर्स से साइन करवाया पेपर
IND vs ENG: 'आप पागल हो...', इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कलम बशीर-हार्टली को लेकर काउंटी टीमों के लिए बोल गए!
इंग्लैंड को रांची में धूल चटाने के बाद क्यों अलग हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, धर्मशाला टेस्ट से पहले सामने आई वजह